Attitude Status for Girls in Hindi: Attitude is an important aspect of personality that reflects how we carry ourselves and deal with situations. Girls with a confident and strong attitudes are admired and respected in society. Keeping this in mind, we have compiled a list of 350+ Best Attitude Status for Girls in Hindi that will help them express their personality and confidence. These Best Attitude Status for Girls in Hindi can be used for various social media platforms such as WhatsApp, Instagram, Facebook, and others.
Girls with attitude are like fire, they cannot be tamed. The collection of Best Attitude Status for Girls in Hindi offers a wide range of options to choose from. The Best Attitude Status for Girls in Hindi ranges from sassy and sarcastic to bold and confident. The selection of the right status can help a girl to express her emotions and show off her personality in a unique way.
Whether You are looking for a Attitude Status or Love Quotes or Girls DP, iEnglishStatus is there for every occasions.
Attitude Status for Girls in Hindi
- मैं कोई आफत नहीं जो टल जाउंगी,
आदत हूँ, बस लग जाउंगी। - चुप रहना ताकत है मेरी कमजोरी नहीं,
अकेले रहना आदत है मेरी मजबूरी नहीं ! - सूरज की तरह रहो और
जगमगाते रहो दुनिया को जलने दो. - NO EX NO NEXT खुद से प्यार,
करो SINGLE LIFE IS BEST. - कभी कभी मुझे एक्सपर्ट की सलाह लेनी पड़ती है,
इसके लिए मैं खुद से बात करती हूँ.
- अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude मैं तो डिग्री हासिल है ! - मैं तितली की तरह हूँ दिखने में
जितनी खूबसूरत पकड़ने में उतनी मुश्किल. - अगर आपको लगता है के मैं आपको Ignore कर रही हूँ तो
आप सही हैं क्योंकि फ़ोन तो मेरे हाथ में हर समय रहता है. - आदत नहीं हमे पीठ पीछे बोलने की,
दो शब्द कम बोलते है, पर मुँह पे बोलते है ! - अगर आप सच्चाई को नहीं झेल सकते तो
कृपया मेरी राय कभी मत पूछें,
मैं आपको बेहतर महसूस करवाने के लिए
झुठ नहीं बोल सकती.
- अगर आप मुझे चाहते हैं तो मुझे बताएं,
अगर नहीं चाहते तो आराम से मुझे जाने दो| - वैसे तो मैं बहुत Cool थी लेकिन
ग्लोबल वार्मिंग ने मुझे Hot बना दिया. - तू इतना भी कुछ ख़ास नहीं,
जिसके लिए मैं खुद को गिरा दूँ।
- अगर कोई लड़की आपको कहे के
मुझे अकेला छोड़ दो और आप उसे
अकेला छोड़ दें तो आप जैसा बद दिमाग और कोई नहीं. - लडकियां अपने दिमाग से ज्यादा
अपनी #Looks पर ध्यान देती हैं क्यूंकि
उन्हें पता है के लड़के बेवक़ूफ़ तो हैं
लेकिन अंधे नहीं. - सुंदरता मुझमे चाहे बाहर से है
लेकिन #attitude मेरी रग रग में है.
- लड़के ज्यादा झूठ बोलते हैं लेकिन
लडकियां बेहतर झूठ बोलती हैं. - मैं वह लड़की नहीं हो सकती जो हर कोई चाहता है,
लेकिन कम से कम मैं वह लड़की नहीं हूं जो सभी के पास है।” - यदि आप मुझे पसंद नहीं करते तो
कोई दिक्कत नहीं है क्यूंकि
हर किसी का #Taste अच्छा नहीं होता. - नखरे की बात तो दूर की है बेटा
मेरे तो झुमके भी भारी हैं।
You May Also Like:-
• Attitude Status
• Attitude DP
• Cool Status for Girls
• Alone Status for Girls
• Whatsapp DP For Girls
Attitude Status For Girl In Hindi For Instagram
Instagram is a popular social media platform that allows girls to express themselves through pictures and attitude captions. A perfect attitude status for girl in Hindi for Instagram can make a girl’s post stand out and create an impression. With a range of statuses to choose from, girls can use these Best Attitude Status for Girls in Hindi to express their confidence, sassiness, and attitude in a creative way.
- फैशन की बात तो दूर की है,
लोग तो हमारी सादगी के कायल हैं। - मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख ! - जो लोग मुझे मुझे दबा नहीं सकते,
वही मुझसे नफरत करते हैं. - छोड़ दिए वो रास्ते जिसपर सिर्फ,
मतलबी लोग मिला करते थे ! - जैसा तुम बनना चाहती हो,
वैसी बनो दुनिया जाए भाड़ में !
- हर कोई मुझे पसंद नहीं करता और
हर कोई मेरे लिए मायने भी नहीं रखता. - सभी लड़के पागल नहीं होते,
कुछ कुंवारे भी होते हैं. - मुझे अपना #attitude न दिखाएं क्यूंकि
आप मेरा #attitude संभाल नहीं पाओगे. - मेरी दूसरी लड़कियों से तुलना कभी मत करना,
हमारा कोई #Competition नहीं मैं अपनी तरह की एक ही हूँ. - अगर मैं कोई कण्ट्रोल कर सकने वाली चीज़ होती तो
मेरा कोई रिमोट भी होता.
- सुन पगले, सीखना है तो दिल जीतना सीख,
जंग जीतने में तो मैं माहिर हूँ। - जो दिमाग में आता है वही करती हूँ,
तुम जैसी नहीं जो हर एक पर मरती हूँ। - लडकियां वो करती हैं जो वो करना चाहती हैं और
लड़के वो करते हैं जो वो कर सकते हैं. - आपके emotions की कोई value नहीं है इसलिए
कभी भी अपनी feelings न दिखाएं बस अपना Attitude दिखाएं. - मुझे चुने या मुझे जाने दें,
मैं कोई backup plan नहीं हूँ और
ना ही Second Choice.
- मुझे किसी को भी अपने आप को
साबित करने की जरूरत नहीं क्यूंकि
मैं जानती हूँ कि मैं सही हूँ. - अगर मैंने आपको अभी तक
अपने Whatsapp में ऐड नहीं किया तो
समझ जाओ के आप इसके लायक नहीं. - लडकियां पुलिस की तरह होती हैं उनके
पास चाहे कितने भी सबूत क्यों न हों पर
वो सच्चाई आपके मुँह से सुन्ना चाहती हैं. - आपका #attitude मुझे दुःख दे सकता है पर
मेरा #attitude तो आपको मार ही डालेगा.
You May Also Like:-
• Best Whatsapp Status
• Sad Status
• Motivational Status
• Funny Status
• Friendship Status
• Angry Status
Royal Attitude Status In Hindi For Girl
Girls who have a royal attitude are confident, self-assured, and carry themselves with grace. The royal attitude status in Hindi for girls is a perfect match for those who have a regal bearing and want to show off their confident side. These statuses have a classy and elegant touch that can make a girl feel like a queen.
- मैं जो हूँ वही हूँ,
किसी के लिए नहीं बदलने वाली. - इंतजार रहता था जिसका,
दीदार भी पसंद नहीं अब उनका ! - हम तो हर जगह राज करते हैं,
किसी के दिल में तो किसी के दिमाग में. - मुझे Makeup की जरूरत नहीं,
क्योंकि मुझे मेरी स्माइल ही क्यूट बनाती है ! - प्यार करो या नफरत,
मैं हमेशा चमकती और चहकती रहूंगी.
- Attitude तो बहुत है,
मुझमे पर बिना वजह बताती नहीं,
और वजह मिलने पर गवाती नहीं ! - इस रानी को किसी
राजा की जरूरत नहीं. - कोई भी लड़का मेरे आंसुओं के लायक नहीं है,
जो भी इसके लायक होगा वो कभी मुझे रुलाएगा नहीं. - मैं Express करने के लिए पैदा हुई हूँ,
Impress करने के लिए नहीं. - एक लड़की के लिए सबसे मजबूत काम
खुद से प्यार करना है.
- जरूरी नहीं सब के दिलों में धड़कना,
कुछ एक की आँखों में खटकने का मजा ही अलग है। - जो मुझसे जलते हैं वो
थोड़ा साइड में ही चलते हैं। - असली सुंदरता ये जान ने में है के
आप क्या हो क्या बन न चाहते हो और
उसका कभी पछतावा न करना. - जो विश्वास मुझे #makeup से मिलता है वो
और कहीं नहीं मिलता. - अगर आप मुझे रानी की तरह रखोगे तो
आपको राजा बना दूंगी अगर
आपने मुझसे कोई गेम खेली तो
फिर मैं आपको बताउंगी के गेम खेलते कैसे हैं.
- सिक्के हमेशा आवाज़ करते हैं और
नोट कभी आवाज़ नहीं करते इस लिए
मैं हमेशा शांत ही रहती हूँ| - मुझे पता है मैं #Perfect नहीं हूँ
पर मैं यकीनन #Original हूँ. - कुछ लोग कहते हैं मुझे भूलना नहीं,
कुछ कहते हैं मुझे हमेशा याद रखना,
लेकिन मेरा #attitude तो देखो,
मैं कहती हूँ भुला सकते हो तो भुला कर दिखाओ. - जैसा तुम बनना चाहती हो वैसी
बनो दुनिया जाए भाड़ में. - अगर आप नहीं चाहती के आपका दिल टूटे तो
आसानी से अपना दिल किसी को न दो.
You May Also Like:-
• Attitude Shayari for Girls
• Standard Whatsapp Dp Images for Girls
• Profile Whatsapp Dp Images for Girls
• Sarcasm Quotes for Girls
• Selfish Quotes for Girls
Whatsapp Status For Girl Attitude In Hindi
WhatsApp is a popular messaging app used by millions of people around the world. It allows girls to set a status message that reflects their attitude and personality. The collection of attitude status for girls in Hindi for WhatsApp has a range of statuses that can be used to showcase a girl’s bold and confident side.
- अगर तुम्हारी ego मुझसे बात करेगी तो
मेरा attitude तुम से बात करेगा. - सुन हीरो मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना,
क्योंकि मैं क्यूट हूँ पर मयूट नही ! - मैं इतनी Bhi भोली NaHi कि,
Tum वक्त गुजारो और हम उसे Pyar समझे ! - तुम जलते रहोगे आग की तरह,
हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह ! - अच्छी लडकियां वो बुरी लडकियां होती हैं जो
कभी पकड़ी नहीं जाती| - जो लडकियां ज्यादा नहीं मांगती वो
सब कुछ #Deserve करती हैं. - मैं हर जगह पाए जाने वाले पथ्थरों की तरह नहीं बल्कि
हीरे की तरह हूँ. कीमती और दुर्लभ. - मुझे #Judge करने से पहले ये
सुनिश्चित करो के आप #Perfect हो. - मस्त रहती हूँ मैं अपनी मस्ती में,
नहीं जाती मैं मतलबियों की बस्ती में। - मेरी पसंद भी फिंगरप्रिंट्स की तरह है,
सबसे अलग। - लोगों को साबित करते करते थक चुकी हूँ अब मैं
परवाह नहीं करती कि कोई क्या सोच रहा है मैं
अब अपने आप में खुश हूँ. - मुझे मेरे दिखावे से पहचानने की कोशिश मत करो मैं
कब्र की तरह शांत भी रह सकती हूँ और
तूफ़ान की तरह उड़ा कर भी लेजा सकती हूँ. - सुंदरता आपके ध्यान को आकर्षित करता है और
व्यक्तित्व सीधा दिल तक पहुँचता है. - ऐसी Girl बनो जिसके पास Mind हो,
ऐसी Women बनो जिसके पास Attitude हो और
ऐसी Lady बनो किसके पास Class हो. - अगर मैं आपसे बात शुरू नहीं कर रही तो
इसका मतलब ये नहीं के मैं आपसे बात नहीं करना चाहती बस
थोड़ा #attitude है. - ये मच्छर मेरे खून की बजाए
मेरी #Fat क्यों नहीं चूस लेते. - आपको मुझसे ज्यादा सुन्दर
मुझसे ज्यादा स्मार्ट और फनी लड़की तो मिल जायेगी लेकिन
मेरे जैसी लड़की नहीं मिल सकती. - हमेशा ऐसे एक्ट करो जैसे
आपने #Crown पहन रखा है.
You May Also Like:-
• Good Morning Wishes
• Good Morning Quotes
• Good Morning Images
• Love Yourself Quotes
• Self Love Quotes
• Self Love Quotes In Hindi
• Happiness Self Love Quotes
FAQs
What is the importance of attitude status for girls in Hindi?
Attitude status for girls in Hindi is important as it allows girls to express themselves and their personalities. It gives them a platform to showcase their confidence, strength, and independence. It can also help girls to connect with like-minded people who appreciate and value these qualities.
Attitude status for girls in Hindi can be used on social media platforms like Instagram, Facebook, and WhatsApp. Girls can use them to update their status or caption their photos. Attitude status can also be used as a way to make a statement or express oneself in a creative way.
What are some common themes found in attitude status for girls in Hindi?
Some common themes found in attitude status for girls in Hindi include confidence, independence, strength, self-love, and success. Many of these status messages are meant to empower girls and encourage them to be proud of who they are.
Are attitude status for girls in Hindi only for young women?
No, attitude status for girls in Hindi are not only for young women. Women of all ages can use these status messages to express themselves and showcase their personalities. Age is not a barrier to having an attitude or being confident in oneself.
Conclusion
Attitude is an essential aspect of a girl’s personality. It reflects how she deals with situations and carries herself. The collection of Best Attitude Status for Girls in Hindi is perfect for girls who want to express their confidence, sassiness, and boldness in a creative way. These Best Attitude Status for Girls in Hindi can be used for various social media platforms such as WhatsApp, Instagram, Facebook, and others to create an impression and showcase their personalities.