Broken Heart Shayari: Heartbreaks are inevitable in life and it is easy to feel lost and broken after experiencing one. Broken Heart Shayari offers an outlet for expression that can help us put our feelings into words; Broken Heart Shayari in particular can offer comfort to those dealing with such pain.
Hindi literature has always prized Broken Heart Shayari and Sad Shayari is no exception. With the rise of social media, their popularity has only grown, giving people access to an expansive library of Broken Heart Shayari across multiple platforms.
Broken Heart Shayari offer people an outlet to express their emotions and connect with others who have experienced similar things. While these poems often portray sadness, loss, and betrayal that comes with heartbreak, they also convey the hope of healing and the possibility of new beginnings.
When writing Broken Heart Shayari, imagery is especially powerful. The words and images used can elicit a range of emotions from pain and sorrow to longing and nostalgia. Furthermore, metaphor and symbolism add depth and nuance to these compositions, making them all the more poignant. We do have also the Latest Shayari Collection.
Broken Heart Shayari in Hindi
दिल की क्या बिसात थी निगाह-ए-जमाल में,
इक आइना था टूट गया देख-भाल में.
वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए.
फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता.
मैं तो आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं.
जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा,
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी,
सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना,
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी.
मुझे दर्द ए दिल का पता न था,
मुझे आप किस लिए मिल गए,
मैं अकेले यूँ ही मजे में था,
मुझे आप किस लिए मिल गए.
तेरी चुप्पी अगर तेरी कोई मज़बूरी है,
तो रहने दे इश्क़ कौन सा ज़रूरी है.
नशा मोहब्बत का हो या शराब का,
होश दोनों में खो जाता है,
फर्क सिर्फ इतना है शराब सुला देती है और
मोहबत रुला देती है.
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है
शिकवा करो तो उन्हें मजाक लगता है
कितनी सिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं
और वो एक है जिन्हे ये सब मजाक लगता है.
चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत हैं,
हम उसकी याद में परेशां बहुत हैं,
वह हर बार दिल तोड़ता है ये कह कर कि,
मेरी उम्मीदों की दुनिया में अभी मुकाम बहुत हैं.
ज़िन्दगी से क्यों रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम,
ज़रूर तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने ग़म-गीन हो गए हो तुम.
मैने कब कहा की वो बेवफा हो गई,
मुझसे कोई अच्छा मिला वो उसकी हो गई.
Read More – Sad Shayari Alone
Broken Heart Quotes in Hindi
ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट कर बिखरने की आरज़ू नहीं रही.
सच कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
और शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
हम कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते है,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है.
उस वेबफा को अपना समझा,
जिसे हमने इतना प्यार किया,
उसने किया हमसे सिर्फ धोखा,
हमने फिर भी एतवार किया.
जरा सा बात करने का तरीका सीख लो तुम भी,
उधर तुम बात करते हो इधर दिल टूट जाता है.
मोहब्बत बहुत की हमने तुम से,
लेकिन तुमने धोखे के सिवा कुछ ना दिया,
हमेशा मुझको पराया ही समझा तुमने,मेरी
खुद की ज़िन्दगी से मुझको तनहा कर दिया.
तुम हमे क्यों इतना दर्द देते हो,
जब जी में आये तब रुला देते हो,
लफ़्ज़ों में तीखा पन और नजरो में बेरुखी,
ये कैसा इश्क है जो तुम हमसे करते हो.
हजारो टुकडे कीये उसने मेरे दिल के मगर,
खुद ही रो पडी हर टुकडे पर अपना नाम देखकर.
जब लिख ही दिया है तूने मेरा नाम रेत पर,
मिटने का फिर मेरे तू तमाशा भी देख ले.
लोग कहते है
हम मुश्कुराते बहुत है,
और हम थक गए
दर्द छुपाते छुपाते.
अजीब अंधेरा है
तेरी महफ़िल में ऐ इश्क़,
किसी ने दिल भी जलाया तो
उजाला ना हुआ.
लगे हैं इलज़ाम दिल पे जो मुझको रुलाते हैं,
किसी की बेरुखी और किसी और को सताते हैं,
दिल तोड़ के मेरा वो बड़ी आसानी से कह गए अलविदा,
लेकिन हालात मुझे बेवफा ठहराते है.
मुझे घमंड था की मेरे चाहने
वाले बहुत है इस दुनिया में,
बाद में पता चला की सब चाहते है
अपनी जरूरत के लिए.
Read More – Bewafa Shayari Images Photos
Emotional Broken Heart Shayari
बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत.
ख्वाइशें तमाम पिघलने लगी है,
फिर से एक और शाम ढलने लगी है,
उनसे मुलाकात के इंतज़ार में बैठे है,
अब ये जिद भी तो हद से गुजर ने लगी है.
कोई एहसान करदे मुझपे इतना सा बता कर,
भुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वाले को.
वफ़ा की कीमत कोई मुझसे आकर पूछे,
जिंदगी बेच दी मैंने उसे पाने की खातिर.
मोहब्बत भी ईतनी शीद्दत से करो की,
वो धोखा देकर भी सोचे की वापस जाऊ तो किस मुंह से.
नहीं रही शिकायत
अब तेरी नज़र अंदाज़ी से
तू बाकियों को खुश रख
हम तनहा ही अच्छे है.
समझने वाला कोई नहीं,
समझाने वाले लाखों में।
दिल से साथ कोई नहीं,
लालच है सबकी आंखों में.
ज़ख्म लगा के मेरे दिल पे बड़ी सादगी के साथ,
टूटे हुए मेरे दिल का क्या पूछते हो?
ठुकरा दिया जो तुमने मोहब्बत को इस तरह,
पलट-पलट के प्यार से क्या देखते हो.
फैसला अपनी हद में रहने का आ गया
लगता है वक्त अलविदा कहने का आ गया.
मुझे ढूंढने की कोशिश अब न किया कर,
तूने रास्ता बदला तो मैंने मंज़िल बदल ली.
Read More – Kiss Romantic Shayari
True Love Broken Heart Shayari
उनको मालूम है कि उनके बिना
हम टूट जाते हैं,
फिर क्यूँ वो आज़माते हैं
हमको बिछड़-बिछड़ कर.
चुप रह कर भी कह दिया,
सब कुछ ये मेरा सलीका था,
और तुम सुनकर भी समझ,
नही पाए ये उनका प्यार था.
तेरे लिए लड़ लिए सबसे,
लेकिन हम हार गये अपने नसीब से.
ज़िंदगी से क्यूँ रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यूँ हो गए हो तुम,
जरूर तुम्हारा किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने बेपरवाह हो गए हो तुम.
तुझसे बहुत कहा था कि मुझे अपना न बना,
अब दिल मेरा तोड़ कर मेरा तमाशा न बना.
ज़रूरी नहीं जो शायरी करे
उसे कभी-कभी इश्क़ हो,
ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म
बेमिसाल दिया करती है.
रफ़्ता-रफ़्ता ये वक्त, किस कदर थम गया,
अपनों से अपनों को ही, क्यों जुदा कर गया.
कोई खुशियों की चाह में रोया
कोई दुख की पनाह में रोया
अजीब सिलसिला है इस जिंदगी का
कोई भरोसे के लिए रोया
कोइ भरोसा कर के रोया.
मुझे इन पत्थरों से खौफ न होता,
अगर शीशे का मेरा घर न होता,
यकीनन मैं भी खेलता इश्क़ की बाज़ी,
अगर दिल टूटने का डर न होता.
उसको क्या सज़ा दूं,
जिसने मोहब्बत में हमारा दिल तोड़ दिया,
गुनाह तो हमने किया,
जो उसकी बातो को मोहब्बत का रंग दे दिया.
Read More – True Love Shayari Status
Broken Heart Shayari in English
Khud Ki Halat Ka Mujhe Ehsaas Nahi Hota,
Aankhie Tab Barasti Hain Jab Koi Pas Nhi Hota,
Dil Se Chahne Wale Hi Dil Tod Dete Hain,
Bas Isi Baat Ka To Aitbaar Nahi Hota.
Lage Hain Ilzaam Dil Pe Jo Mujhko Rulate Hain,
Kisi Ki Berukhi Aur Kisi Aur Ko Satate Hain,
Dil Tod Ke Mera Wo Badi Asani Se Keh Gaye Alvida,
Lekin Halaat Mujhe Bewafa Thehraate Hai.
Dil Mai Arzu Ke Diye Jalte Rahenge.
Aankho Se Moti Nikalte Rahege.
Tum Shama Ban Kar Dil Mein Roshni Karo.
Hum Mom Ki Tarah Pighalte Rahege.
Khaali Sheeshe Bhi Nishaan Rakhte Hain,
Toote Huye Dil Bhi Armaan Rakhte Hain,
Jo Khamoshi Se Guzar Jaye,
Wo Dariya Bhi Dil Mein Toofan Rakhte Hain.
Chalo Maan Liya,
Mujhe Mohabbat Karni Nahi Aati,
Lekin Zara Ye To Batao,
Tumhe Dil Todna Kisne Sikhaya?
Chod Gaye The Jis Baat Bar,
Usi Baat Ko Liye Baith Ho,
Meri Galti Aur Meri Bhool Ko,
Bus Ek Baar Samjhane Aa Jao.
Heart Break Quotes in Hindi
दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं,
बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है.
प्यार सच्चा है तभी तो इंतज़ार है वरना आज
के ज़माने में एक के बाद दूसरा तैयार है.
तुझे दर्द देने का शौक था बहुत,
हमे भी दर्द सहने का शौक था बहुत.
दिल अब पहले सा मासूम नहीं रहा,
पत्थर तो नहीं बना मगर अब मोम भी नहीं रहा.
ज़िन्दगी तो हमारी भी शानदार थी,
मगर मोहब्बत ने बिच में शरारत कर दी.
तुम्हारा क्या बिगाड़ा था जो तुमने तोड़ डाला है,
ये टुकड़े मैं नहीं लूँगा मुझे तुम दिल बना कर दो.
दिल मेरा तोड़ा ऐसे वीरान भी न रहने दिया,
खुद खुदा हो गया मुझे इन्सान भी न रहने दिया.
किसी को चाह कर छोड़ना बहुत आसान है,
लेकिन छोड़ कर चाहना इश्क कहलाता है.
प्यार किया नादान थे हम,
गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती है,
कभी उसकी जान थे हम.
न जाने वो कोन है जो बिन बुलाये आता है,
मेरे ख्याल से तेरा ख्याल ही होगा जो मुझे सताता है.
झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास,
सच कहूँ तो कुछ नही सिवा तेरे मेरे पास.
Broken Heart Shayari 2 Line
इस कदर दूर हुए है वो हमसे प्यार तो
छोड़ अब नफरत भी नहीं करते.
छुपा के दिल में गमों का जहाँन बेठे है,
तेरी महेफील में हम बेजुबान बैठे है.
हमको दीवाना कर दिया एक नजर देख कर,
हम कुछ भी न कर सके बार बार देख कर.
दिल जो टूटा तो कई हाथ दुआ को उठे,
ऐसे माहौल में अब किसको पराया समझें.
पहले मुझे भी इश्क का नशा था दोस्तो पर,
जब से दिल टूटा है नशे से इश्क हो गया.
मिटा दो नाम तक मेरा किताब-ए-ज़िन्दगी से तुम,
मगर पल-पल रुलाएगी…सताएगी कमी मेरी.
एक तुम मिल जाते बस इतना काफ़ी था,
सारी दुनिया के तलबगार नहीं थे हम.
देती है सुकून रूह को काँटों की चुभन भी,
खुशबू से कभी होती है सीने में जलन भी.
जाने दिया उसकी ख़ुशी की खातिर,
क्योंकि मैं तो उसकी खुशी ही चाहती थी.
एक ताल्लुक था सो आया हूँ खुदाया वरना,
कौन आता है तेरी महफ़िल में तमाशा बनने.
Tute Dil Ki Shayari
मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो तुम्हे कैसे भुला दूँ,
इस दिल की धड़कन हो सिर्फ तुम,
तुम्हे कैसे निकाल दूँ.
छोड़ने से पहले कहते तो आप,
दर्दे दिल एक बार हमे सुनाते तो आप,
ऐसी क्या मजबूरी थी आपकी,
जो हमे जिंदगी के सफर में छोड़ गये आप.
अब उनके दिल पर लग जाती है हमारी बातें
जो कहते थे तुम कुछ भी कहो अच्छा लगता है.
सौ बार कहा दिल से,
चल भूल जा उससे,
सौ बार कहा दिल ने,
तुम दिल से नही कहते.
इश्क के चर्चे भले ही सारी दुनिया में होते होंगे,
पर दिल तो अक्सर खामोशी से ही टूटते है.
क्या मिला तुजे मेरा ना होकर,
तु रह भी नहीं पायेगा पूरा किसी और का होकर.
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें।
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।
मर गए हम मगर खुली रही आँखे।
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं.
कितना अजीब अपनी ज़िंदगी का सफर निकला.
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला
जिसके नाम अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा कर दिया
अफसोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला.
पाने क़ी तलब थीं कहाँ
हम तो तुम्हें खोने से डरते थे.
करीब आने की ख्वाहिशें तो बहुत थी मगर,
करीब आकर पता चला, मोहब्ब्त फासलों में है.
जुदा हो गए तो क्या हो गया?
साथ रहकर भी कौन सा साथ थे हम?
Sad Broken Heart Shayari
हमे दिल में बसाया था तो साथ निभाया क्यों नही,
जब नजरे मिलाई थी हमसे तो नजर में बसाया क्यों नही,
तूने तो हमसे जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया था,
तो छोड़ कर जाने से पहले एक बार बताया क्यों नही.
बीच सफर में तुम हमसे अलविदा कह गये,
पहले अपना बनाया फिर पराया कर गये,
जब जिंदगी की जरूरत सी बन गये,
तभी वो हमसे किनारा कर गये.
जिसके दिल पर भी क्या खूब गूजरी होगी,
जिसने इस दर्द का नाम मुहब्बत रखा होगा.
मुझे रुला कर सोना तो
तेरी आदत बन गयी है
जिस दिन मेरी आँख न खुली बेशक
तुझे नींद से नफरत हो जाएगी.
छोड़ गए थे जिस बात बार,
उसी बात को लिए बैठ हो,
मेरी गलती और मेरी भूल को,
बस एक बार समझाने आ जाओ.
जिंदगी में हमने जिसको चाहा था
वह हमें ना मिला,
पत्थर से दिल लगाया था हमने
दर्द के सिवा कुछ भी हमें ना मिला.
हर एक के नसीब में कहाँ लिखी है चाहतें,
कुछ लोग आते है दुनिया में तन्हाइयों के लिए.
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
ऐ बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता
की टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता.
काश कोई हम पर भी इतना प्यार जताती |
पीछे से आकर वो हमारी आँखों को छुपाती,
हम पूछते की कौन हो तुम…?
और वो हँसकर खुदको हमारी जान बताती.
इरादों में अभी भी क्यों इतनी जान बाकी है,
तेरे किये वादों का इम्तिहान अभी बाकी है;
अधूरी क्यों रह गयी तुम्हारी यह बेरुखी,
अभी दिल के हर टुकड़े में तेरा नाम बाकी है.
हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा,
हर एक ने लूटा है दिल का वास्ता देकर.
वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए;
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए !
Moving on from an event that has broken your heart could be the most painful feeling you’ve ever experienced. It is the norm that you have to traverse a difficult period for at minimum a time before you get through the wound again. It is possible that you are at the bottom of this moment, but don’t fret. Words and time heal every injury. Although it’s you who must bear all the suffering the Broken Heart Shayari will definitely help in uplifting your mood.
If you are facing heartbreak, reading Broken Heart Shayari can provide comfort in knowing that others have experienced similar emotions. They help put your feelings into words and provide some solace by understanding that your experiences are not alone.
Broken Heart Shayari can be a powerful tool for those dealing with heartbreak. With the vast selection of Shayari available today, there is no lack of words to express your emotions. Whether you want to connect with others who have experienced similar situations or simply need an outlet for your feelings, Broken Heart Shayari offers a powerful outlet.