Zindagi Quotes in Hindi: Sometimes life makes you laugh and sometimes it makes you cry, for life is beautiful and for some, it is full of pain. Life is very precious and today we have brought you Zindagi Quotes on Life, you can share these two-line Zindagi Quotes with your friends. We hope these Zindagi Hindi Quotes will touch your heart.
Zindagi Quotes is a type of inspirational quote that can be read to motivate oneself or to give someone else inspiration. The quotes provide meaning and message, but the words are open for interpretation. Some quotes are about success and happiness, while others speak about overcoming adversity or persevering in difficult times. The quotes are written by authors from all around the world and from different cultures, so everyone can find something they connect with. You can also check out our Zindagi Shayari in Hindi for more.
Zindagi Quotes in Hindi
अक्सर जिद्दी ही हासिल करते है,
जो उनके मुकद्दर में नहीं लिखा होता.
ज़िन्दगी सस्ती है साहब,
जीने के तरीके महंगे हैं.
सोचा था घर बना कर बैठूंगा सुकून से,
पर घर की जरूरतों ने मुसाफिर बना दिया.
कैसे या किसको बताना,
ये जो ज़िंदगी का है फ़साना.
मुसाफिर बना घूमता रहता हूँ,
अपने आप की तलाश में.
BAHUT 😊देखा JIWAN🌎में समझदार बनकर,
PAR😊ख़ुशी हमेशा PAGAL🤗 बनने पर HI मिली है.
बड़े महंगे किरदार है जिंदगी के साहब,
समय-समय पर सब के भाव बढ़ जाते है.
अकेले चलना सीख लो जरूरी नही है जो,
आज आपके साथ है,वह कल भी आपके साथ रहेगा.
जब जलेबी की तरह उलझ ही रही है तू जिंदगी
तोह फिर क्यों न तुझे चाशनी मे डुबोकर मज़ा ही ले लिया जाये.
हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते,
वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते.
दौलत तो विरासत में भी मिल सकती है
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है.
ज़माने लगते है सुबह होने में,
जिन्हे रत को नींद नहीं आती है.
Zindagi Gulzar Quotes
खबर नहीं मुझे यह जिन्दगी कहाँ ले जाए,
कहीं ठहर के मेरा इंतज़ार मत करना.
थोड़ा सुकून भी ढूंढिये जनाब,
ये जरूरते तो कभी ख़तम नहीं होगी.
कोई आज तो कोई कल बदलते है,
यकीं करो सब बदलते है. 💔💯
इंतज़ार वही कर सकता है,
जिसकी मोहब्बत सच्ची हो.
रौशनी के इंतज़ार में,
अंधेरो से मोहब्बत हो गयी.
मोहब्बत ढूंढने वालो को नहीं,
बाँटने वालो को मिला करती है.
रंगो की बात न पूछो,
हर दिन नया रंग दिखाती है ज़िन्दगी.
वक्त भी हार जाते हैं कई बार जज्बातों से,
कितना भी लिखो, कुछ न कुछ बाकी रह जाता है.
बुरा वक्त रुलाता है
मगर बहुत कुछ सीखा कर जाता है.🍁
बेहतर दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है.
मेरी शोर से भरी जिंदगी में
एक उसकी यादें ही तो है जो सुकून दे जाती है.
चलो थोड़ा सुकून से जिया जाए,
जो दिल दुखाते है उनसे थोड़ा दूर रहा जाए.
अकेले ही तय करने पड़ते हैं कुछ सफर
ज़िन्दगी के हर सफ़र में हमसफर नहीं होता.
Sikha 🙂 है मैंने Zindagi 😇 से एक तजुर्बा,
जिम्मेदारी Insan 🙃 को वक्त से पहले Bada 😇 बना देती है !!
Read More – Zindagi Dard Bhari Shayari
Quotes on Zindagi
लोग कहते है की खुश रहो,
मगर मजाल है की रहने दे.
जिनकी जिंदगी में बहुत भीड़ होती है,
वहाँ से निकलना ही सही होता है.
अजीब दस्तूर है जमाने का,
अच्छी यादें पेन ड्राइव में,
और बुरी यादें दिल में रखते है.
कोई ख्वाब का, तो कोई ख्वाहिशों का,
मगर कैदी सब है यहाँ.
हर शख्स अकेला है शहरों में,
और यह गांव है कि इसे शहर बनने की जल्दी है.
ज़िन्दगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के भरोसे का नहीं.
ज़िन्दगी को बदलने में वक़्त नहीं लगता लेकिन
कभी कभी वक़्त को बदलने में ज़िन्दगी लग जाती है.
कोई खामोश ज़ख्म लगती है,
ज़िन्दगी एक नज़्म लती है.
संबंध बनाना लोन लेने जैसा आसान है
किन्तु संबंध निभाना यह किश्ते भरने जैसा कठिन है.
अगर कोई आपकी कीमत ना समझे
तो निराश मत होना
क्योंकि कबाड़ के व्यापारी को हिरे की परख नहीं होती.
कौन सीखता है सिर्फ बातों से,
सबको एक हादसा जरुरी है.
बिहिसाब हसरते ना पालिए,
जो मिला उसे सम्भालिये.
ज़िन्दगी जीना भी एक कला है,
जिसने यह कला सिख लिया,
वो ज़िन्दगी जित गया.
Read More – Sad Love Quotes in Hindi
Dear Zindagi Quotes
जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे.
फुर्सत अगर मिले तो मुझे पढ़ना जरूर,
नाकाम ज़िन्दगी की मुकम्मल किताब हूँ में.
Jab😇 तक हम ये Jaan😇 पाते हैं कि Zindagi 😊क्या है
Tab😇 तक ये आधी khatam😊 हो चुकी 🙃होती है.
Zindagi🌎मैं भी मुसाफ़िर hu😇 तेरी कश्ती😅 का,
Tu😇 जहाँ मुझसे Kahegi🥰 मैं उतर jauga😊.
हकीकत भूल गए थे हम,
जब से ख़्वाबों के पीछे चलना शुरू किया है.
खुद की उलझने सुलझाने में लगे है,
फुर्सत में करेंगे हिसाब तुमसे ए – ज़िंदगी.
अगर कसमें सच होती तो,
सबसे पहले भगवान मरता.
ना पीछे में ना आगे में,
अभी में जीने का नाम है ज़िंदगी.
कि गुज़र चली है दबे पाँव दिवाली की छुट्टियाँ
ख्याल-ए-नौकरी आया तो आंखें भर आई.
ऐसे जियो कि अपने मां-बाप को पसंद आ सको,
दुनिया की पसंद तो पल भर में बदल जाती है.
हजारो उलझनें राहो में, और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी, चलते रहिए जनाब.
फिसलती ही चली गई, एक पल, रुकी भी नहीं,
अब जा के महसूस हुआ, रेत के जैसी है जिंदगी.
Read More – Sad Relationship Quotes in Hindi
Zindagi Na Milegi Dobara Quotes
अपने काम को अपने जीवन पर हाबी नहीं होने देना चाहिए,
ये आपको जीवन को बेहतर बनाने में मदद जरूर करता है, मगर ये आपकी जिंदगी नहीं है.
जीवन एक है एक ही बार मिला है,
एक ही मौका भी देगा और एक बार में ही जीवन बदल देगा.
आपको अपने आपको सीमित दायरे में रख कर जीवन को जीने से
आपको सिमित परिणाम ही मिलेंगे, खुल के जिओ बिंदास जिओ.
आपका काम होना चाहिए सकारात्मक रखना अच्छे विचार लाना,
अपने मन में और जीवन को बिंदास जिना, नाकि जीवन को उलझा देना.
आप जिन्दा हो खुश हो और मौज में जी रहे हो जीवन
इसका यकीन करो और ऐसे ही बन जाओ.
जीवन का राज़ छुपाने से जीवन की नई शुरुआत नहीं होती उसको
हमेशा के लिए भूल जाने से होती है.
जब आप दूसरों से ज्यादा अपने मतलब और अपने ख़ुशी के बारे में सोचते है, तो
आप जान लीजिये की आप आजाद है.
जानती है पतंग जिन्दगी है छोटी सी
कटना है, उलझना है, गिरना है जमीं पे,
गिरने से पहले छू- लू आसमां का किनारा
जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा.
टिमटिमाऊं जुगनू की तरह अंधेरी रतियाँ
होता है नाम दीप का,
जलती है तेल की बतियां
राही भटकत का बन जाऊं सहारा
ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा.
उठती लहरें सागर की,
छूकर किनारा करती आह्वान
मिट जाना है सबको इक दिन,
बनाओ स्वयं अपनी पहचान,
लक्ष्य रहे बनु ध्रुव तारा
जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा.
Read More – लव शायरी हिंदी में
Zindagi Motivational Quotes
ज़िंदगी आज के हिसाब से जियो,
कल खुद बदल जाएगा.
कब तक ज़िंदगी गुजारोगे,
जीने की तैयारी में.
अपनी ज़िंदगी परखने के लिए नहीं,
समझने के लिए खर्च करो.
ज़माने लगते है सुबह होने में,
जिन्हें रात को नींद नहीं आती.
अच्छी किताबें और अच्छे लोग,
तुरंत समझ में नहीं आते,
उन्हें पढना पड़ता हैं.
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िन्दगी, ज़िन्दगी नहीं, कोई इल्जाम हो.
अपने आप पर भरोसा रखो,
तुम्हारा किस्सा किसी दिन कहानी बनेगी.
ज़िंदगी के हर दर्द को सहता जा,
और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ता जा.
दुनियाँ में अगर कुछ छोड़ने जैसा है,
तो दुनियाँ से उम्मीद करना छोड़ दो.
इंसान वही श्रेष्ठ है
जो बुरी स्थिति में फिसले नहीं
एवं अच्छी स्थिति में उछले नहीं.
पाँव हौले से रख कश्ती से उतरने वाले
जिंदगी अक्सर किनारों से ही खिसका करती है.
ये रास्ते ले ही जाएंगे मंजिल तक तू हौसला रख
कभी सुना है कि अंधेरे ने सुबह ना होने दी हो.
खुद का माइनस पोइन्ट जान लेना
जिंदगी का सबसे बड़ा प्लस पोइन्ट है.
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है,
वरना बाज़ की उड़ान में कभी आवाज नही होती.
जब भी जिंदगी रुलाए तो समझना के गुनाह माफ़ हो गए,
और जब भी ज़िन्दगी हँसाए तो समझना के दुआए कबूल हो गई.
Read More – Student Motivational Quotes in Hindi
Sad Zindagi Quotes
अब किसको दें अच्छा बनने का मशवरा,
जब शराफत में हमें ही कुछ ना मिला.
कौन कहता है की हम झूठ नहीं बोलते,
एक बार तुम खेरियत पूछ कर तो देखो.
जिन्हें ज़िंदगी ने तजुर्बा दिया,
उन्हें फिर खुशियां नसीब नहीं हुई.
कहाँ शिकायत करूं की,
मैं बहुत परेशान हूँ खुद से.
हकीकत भूल गए थे हम,
जब से ख़्वाबों के पीछे चलना शुरू किया है.
काँटों पर भी दोष कैसे डाले जनाब,
पैर तो हमने रखा, वो तो अपनी जगह पर थे.
तकलीफ अकेलेपन से नहीं,
अंदर के शोर से है.
रफ़्तार कुछ इस कदर तेज़ हो गयी है जिन्दगी की
कि सुबह का दर्द शाम को पुराना हो जाता है.
थक गए है रूठे रिश्तो को मनाते मनाते,
इससे बेहतर तो तू ही मुझसे रूठ जा ज़िन्दगी.
खामोशियाँ बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज़ चीन लिया करते है.
ज़िन्दगी तो आसान ही होती है,
लेकिन हम इसे मुश्किल बना देते है.
आदत बदल सी गयी हैं
वक्त काटने की
अब हिम्मत ही नहीं होती किसी
को अपना दर्द बाटने की.
ज़िंदगी के खाली पन्ने
बहुत कुछ सीखा जाते हैं. 🍁🍁
Read More – Best Romantic Shayari in Hindi with Images
Life is an unending gift from nature. When we alter our outlook and mindset that we adopt, we can live our lives more effectively and strengthen our relationships There will be sadness and happiness, joy and hope, however, you must keep going on the path you’re on. By ignoring the essentials is to continue striving to achieve your goals in your life.
Friends, how do you feel reading contemporary life poetry? If you liked it, then you have to tell us. You are able to share these poems with your family and friends on social media. If you would like to share any useful suggestions or feedback with us, you are welcome to leave a comment. It is always possible to share your thoughts with us. You are also able to connect with us via our website. Here you can send us your experiences and thoughts with us. We will then be sure to see your fellow readers next time and not with the best article then. Thank you for sharing the Tak the most unique that makes you smile to read. You can also connect with us through Facebook, Instagram, and Pinterest.