Good Morning Quotes in Hindi are messages or phrases that are used to wish someone a good morning in the Hindi language. These quotes are often used to express appreciation, gratitude, love, or simply to convey a positive and uplifting message to start the day. They can be used in a variety of settings, such as in personal conversations, on social media, or as part of a morning routine or ritual.

Hindi is a language spoken by millions of people in India and around the world and is the official language of the Indian states of Uttar Pradesh, Uttarakhand, and Delhi. It is a language with a rich cultural and literary tradition and is an important language of communication and expression in the South Asian region. You can also share Beautiful Good Morning Quotes with your friends.

Good morning quotes in Hindi can be as simple as saying “सुप्रभात” (suprabhāt), which means “good morning,” or can be more elaborate and poetic, such as “नए सवेर का सुहागराज, नए दिन की खुशियाँ हो आपके साथ” (naye sawer ka suhāgarāj, naye din ki khushiyān ho āapke sāth), which means “the morning sun is a king of joy, may the happiness of a new day be with you.”

Good morning quotes in Hindi can be used to express love, appreciation, and gratitude to someone special in your life. They can also be used to send positive and uplifting messages to friends, family, or colleagues to help start their day off on a positive note. Whatever the occasion, Good Morning HD Images Download or Good Morning Quotes in Hindi can be a thoughtful and meaningful way to connect with others and show them that you care.

Best Good Morning Quotes in Hindi

Good Morning Quotes in Hindi

अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो
और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो।

 

नया दिन है, नई बात करो,
कल चाहे हारे थे, आज नई शुरुआत करो।

 

आपका सबसे सच्चा साथी आपकी सेहत है
अगर उसने साथ छोड़ दिया तो हर रिश्ते के लिए बोझ बन जाओगे.

 

समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो,
जीनी है जिंदगी तो आगे देखो.

 

खुद पर विश्वास रखोगे तो एक दिन ऐसा जरूर आएगा
जब घड़ी दूसरों की होगी और समय आपका होगा.

 

जरूरत है तो बस शुरुआत करने की,
हर दिन एक शुभ दिन बन जाता है,
Good Day

 

घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है.

 

सच्चाई और अच्छाई अगर
अपने में नहीं तो कही भी नहीं.
सुप्रभात

 

मुठियो में क़ैद है जो खुँशिया वो बाँट दो यारो,
ये हथेली तो वैसे भी एक दिन खुल खुल ही जानी है।
शुभ प्रभात

 

बिन सावन बरसात नही होती, सूरज डूबे बिना रात नही होती,
क्या करे अब कुछ ऎसे हालात है, आपकी याद आये बिना
दिन की शुरुवात नही होती.

 

तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया।

 

Inspirational Good Morning Quotes in Hindi

कामयाब होना है तो एक बात गांठ बाँध लो,
पाँव भले ही फिसल जाए लेकिन जुबान कभी नहीं फिसलनी चाहिए।

 

ज़िंदगी का सफ़र मानो तो मौज है वरना
समस्या तो रोज है।

 

किसी का भला करके देखो, हमेशा लाभ में रहोगे
किसी पर दया करके देखो, हमेशा याद में रहोगे…
सुप्रभात

 

हर छोटा बदलाव
बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है.

 

सुबह हो गयी.. उठिए और भगवान को
इस खूबसूरत ज़िन्दगी के लिए धन्यवाद कीजिए.

 

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए,
विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है.

 

जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं,
वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं.

 

अगर आपके पास ज्ञान है तो घमण्ड नहीं होगा
अगर आपके पास घमण्ड है तो ज्ञान नहीं होगा.

 

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं.

 

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर;
ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते!

 

नयी सुबह, खुशीयों का घेरा
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा.

 

समय को आसन नही बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है,
सही समय कभी नही आता बस समय को सही बनाना पड़ता है.
Good Morning

 

Life Good Morning Quotes in Hindi

जब तक हार की परवाह करोगे,
जीत भी नसीब नहीं होगी।
शुभ सवेर।

 

ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं और
अनुभव से अर्थ!!

 

थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा,
ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा.

 

जो भी खेत में बोते हो, हर बीज अंकुरित नहीं होता
लेकिन जीवन में किए गए अच्छे कर्म का बीज हमेशा अंकुरित होता है.

 

ज़िन्दगी आपकी है इसे इतनी सस्ती मत बना लेना कि
दो कोड़ी के लोग भी खेल कर चले जाएँ.

 

समय की एहमियत को समझिए अगर
समय सही है तो सब अपने हैं वरना सब पराए.
आपका दिन शुभ हो

 

अगर आपके खुद के अंदर अच्छाई और सच्चाई नहीं है
तो आपको पूरी दुनिया में ढूंढ़ने से भी कहीं नहीं मिलेगी…
Good Morning

 

तकदीर बदल जाती है जब इरादे मजबूत हो,
वरना उम्र कट जाती है तकदीर को इल्जाम देते देते.

 

जिसने भी खुद को खर्च किया है,
दुनिया ने उसी को Google पर search किया है.

 

जिनके उपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है उनके
पास रूठने और टूटने का वक्त नहीं होता है.

 

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.

 

Smile Good Morning Quotes Inspirational in Hindi

बनानी है तो अपनी पहचान बनाओ,
दूसरों की परछाई बनकर क्या फायदा।
आपका दिन शुभ हो।

 

इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं…
बस पहचान बुरे वक़्त में होती है.
सुप्रभात

 

अगर आपको अपनी ज़िन्दगी का माइनस पॉइंट पता चल जाता है
तो वही ज़िन्दगी का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है.

 

ज़िन्दगी में सफलता चाहते हो
तो किस्मत पर नहीं मेहनत पर भरोसा करो.

 

धैर्य रखना, कभी निराश मत होना;
जिसने तुमको बनाया है वो इस ब्रम्हांड का सबसे बड़ा लेखक है!

 

Good Morning Quotes in Hindi with Images

भरोसा अगर खुद पर है तो वो आपकी ताकत है
और अगर दूसरों पर है तो वो आपकी कमजोरी।
गुड मॉर्निंग।

 

मुश्किल कोई आ जाये तो ड़रने से क्या होगा,
जीने की तरकिब निकालो मर जाने से क्या होगा।

 

तुम सोने से पहले सबको माफ़ कर दो
ऊपर वाला उठने से पहले तुम्हें माफ़ कर देगा.

 

ज़िन्दगी में कुछ गलत हुआ है तो घबराना मत
दूध के फटने पर वही वही घबराता है जिसे पनीर बनाना नहीं आता.

 

किराए के मकान से होते हैं कुछ रिश्ते
अपने नहीं हो सकते चाहे कितना भी करो…
सुप्रभात

 

जीस व्यक्ती ने कभी गलती नहीं कि
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं कि।

 

अगर आप परिस्थिति नहीं बदल सकते
तो मन की स्थिति बदला कर देखो सब कुछ बदल जाएगा…

Whatsapp Good Morning Quotes in Hindi

अपना इरादा नेक रखोगे
तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।
सुप्रभात।

 

एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद
दुसरा सपना देखने के हौसले को ही जिंदगी कहते है।

 

सम्भव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है
असम्भव से भी आगे निकल जाना.

 

ईश्वर को मत बताइए कि कितनी मुश्किलें हैं आपके पास
मुश्किलों को ये बताइए कि ईश्वर हैं आपके साथ,
Have a nice day

 

जो लोग खतरा उठाने का साहस रखते है,
उन्ही का भविष्य दूसरो से ज्यादा अच्छा होता है.

 

शरीर को ही नहीं अपने शब्दों को भी सुन्दर रखिए
लोग आपकी शकल को चाहे भूल जाएँ लेकिन आपके शब्दों को नहीं भूलते.

 

अगर आप किसी की मदद करनी चाहते हो
तो आपको धन की नहीं सच्चे और अच्छे मन की जरूरत है.

 

कोशिश हमेशा परिणाम मिलने तक करें…क्योंकि
दुनिया सिर्फ परिणामों को सलाम करती हैं, कोशिशों को नहीं!

 

परिवार खून के रिश्तों से ही नहीं बनता
मुश्किल समय में हाथ थामने वाले भी परिवार के सदस्य हैं.

 

अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है जो
ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।

 

सफ़र में मुश्किलें आये तो जुर्रत और बढ़ती है,
कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है।

 

औरों के जोर पर उड़कर दिखाओगे तो
अपने परों से उड़ने का हुनर भूल जाओगे।

 

Good Morning Images with Quotes in Hindi

जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो
और ज़िन्दगी की नई शुरुआत करो।
आपका दिन शुभ हो।

 

आपकी जरूरतें और नींद
कभी पूरी नहीं होंगी.
सुप्रभात

 

हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है,
कोशिश न करना ही सबसे बड़ी विफलता है..!!

 

जो तुफानों में पलते जा रहे हैं,
वहीं दुनिया बदलते जा रहे है.

 

अगर दुसरों को दुखी देखकर तुम्हे भी दुःख होता है
तो, समझ लो की उपर वाले ने तुम्हे इंसान बनाकर कोई गलती नहीं की है.

 

इस पूरे संसार में सबसे सुखी वही है
जिसने जान लिया कि संसार में सुखी कोई भी नहीं है.

 

राह संघर्ष की जो चलता है; वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती, सूर्य बनकर वहीं निकलता है।

 

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो,
कि सफलता शोर मचा दें..!!

 

कमज़ोर तब रूकते है, जब वे थक जाते हैं,
और विजेता तब रूकते जब वे जीत जाते हैं..!!

 

अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्कूरा दें,
तो जितने वाला भी जीत की खुशी खो देता है।

 

उच्च विचार सेना से अधिक बलवान है।
जिसके पास सिद्धांतों की शक्ति है, वह कहीं भी हारता नहीं।

 

किसी की निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को नहीं छोड़े,
क्योंकि अक्सर लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है।

 

Good Morning Motivational Quotes in Hindi

कल चाहे कितना भी बुरा था, बीत गया।
आपको नई सुबह की शुभकामनाएं।

 

सुन्दर बनने की बजाए अच्छे बनो और
सलाह देने की बजाए मदद करो।

 

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है।
बहादुर वो कहलाते है जो हार निश्चित हो,
फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

 

अकेले चल कर देखोगे तो समझ आएगा
कि तुम भी किसी से कम नहीं।

 

परिस्थितियां विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते हैं,
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं.

 

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है,
इसके लिए कड़ी मेहनत Hard Work करें..!!

 

बुरी आदतों को वक़्त पर बदल डालो,
वरना ये आदतें आपका वक़्त बदल देंगी।

 

रात भर अच्छी नीड लेनी है
तो दिनभर ईमानदारी से मेहनत करनी पड़ेगी…
सुप्रभात

 

अगर आपका व्यवहार अच्छा है
तो आप करोड़ों दिलों को जीतने की शक्ति रखते हो…
सुप्रभात सुविचार

 

जीवन एक दर्पण की तरह है।
यदि आप उस पर मुस्कुराते हैं तो
यह भी आपको मुस्कान देगा!
शुभ प्रभात

 

नाकामयाब लोग दुनिया के ड़र से अपने फैसले बदल लेते है, और
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है।

 

Love Good Morning Quotes in Hindi

जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी
वो जिक्र हो तुम.

 

कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुमसे मोहब्बत भी करे..!

 

दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर,
मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है.

 

आखों की नज़र से नहीं,
हम दिल की नज़र से प्यार करते है..
आप दिखे या न दिखे फिर भी,
हम आपका दीदार करते है.

 

काश यह दिल अपने बस मे होता,
न किसी की याद आती,
न किसी से प्यार होता.

 

दुआओ पे हमारे ऐतबार रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना,
देना चाहते हो अगर खुशिया हमें,
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना

 

वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे।

 

याद तो, तुम यु आते हो,
जैसे सबसे जरुरी, काम हो तुम,
मैं खुद को, रोक नहीं पाता हु,
जैसे मेरी ज़िन्दगी का इनाम हो तुम।

 

अगर तुम्हें किसी का साथ नहीं मिल रहा तो उदास मत होना,
क्योंकि भगवान से बड़ा हमसफ़र और कोई नहीं।

 

Share.

With years of experience in the digital marketing industry, I have honed my skills in creating high-quality content that resonates with my audience. I believe that everyone deserves to have access to status messages that uplift, motivate, and inspire. That's why I take pride in curating my content to ensure that each message resonates with you, our readers.

Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version