Struggle Motivational Quotes in Hindi: There are many Motivational Quotes in Hindi language, but not all are about Struggle. One of the best way to keep going is by remembering that one day the sun will come out again. But there are also those Struggle Motivational Quotes in Hindi about overcoming obstacles and making it through tough times. Whatever your struggle is, you can find the Best Struggle Motivational Quotes for it in Hindi.

Hindi Quotes are very popular in India. Hindi is the most spoken language in India and is also one of the official languages of India. In this section, we will be exploring Best Struggle Motivational Quotes that motivate us to move forward in life. These Hindi Struggle Motivational Quotes are a reminder for us to not give up and keep going.

Hindi Motivational Quotes are an amazing way to keep our spirits up and learn from others’ experiences. But, when it comes to a language like Hindi- in which there are very few motivational quotes available- we often feel discouraged.

So, here is a collection of Struggle Motivational Quotes in Hindi that will motivate you with their words and help you get through the day!

Struggle Motivational Quotes in Hindi

Struggle Motivational Quotes in Hindi

 

मुसीबतों के हल सोचने से
नहीं खोजने से मिलते है.

डर दिखाने से
अच्छा कुछ कर दिखाना है.

बेहतर बनना ज़रूरी है,
साबित करना ज़रूरी नहीं है.

हर संघर्ष के आँगन में,
एक मौका छुपा होता है.

सोच अच्छी होनी चाहिए क्यूंकि
नजर का इलाज तो मुमकिन है पर नजरिये का नहीं.

सफलता पाने के लिए संघर्ष करना कठिन है
लेकिन जीने के लिए #संघर्ष करना और भी #मुश्किल है.

दुनिया आप के स्वाभिमान की परवाह नहीं करती इसलिए
सबसे पहले खुद को साबित करो.

#2 Life Struggle Motivational Quotes in Hindi

लाखों ठोकरें के बाद भी संभालता रहूँगा,
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा.

सफलता का आशीर्वाद केवल उन्हें ही मिलता है जिन्होंने
कभी संघर्ष के क़दमों को स्पर्श किया हो.

हार के आराम से संघर्ष की
थकान लाख गुना बेहतर है.

खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो की,
किसी दूसरे की तरक्की से जलने का वक़्त ही न मिले.

जितनी भारी # की ज़ंजीरें आपके क़दमों में बंधी रहेंगी
इनके उतरने पर आपकी #उड़ान उतनी ऊँची होगी.

हर छोटा बदलाव बड़ी
कामयाबी का हिस्सा होता है.

दोस्त, तेरे #जिन्दगी की राह में संघर्ष आयेगा,
ख़ुशी तब मिलेगी जब लड़कर आगे बढ़ जायेगा.

Read More – Best Motivational Quotes in Hindi

#3 Success Struggle Motivational Quotes in Hindi

अपने आप को दुर्भाग्यशाली समझना सही नहीं है क्यूंकि
आप अकेले नहीं है जो संघर्ष कर रहे हैं.

मैदान में हरा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है लेकिन
मन से हरा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता.

जिंदगी में सिर्फ वही व्यक्ति असफल रहता है,
जो सोचता तो बहुत कुछ है पर करता कुछ नहीं.

जीवन में सच में कुछ बनना है तो,
अकेले चलना होगा.

संघर्ष करने वाला #व्यक्ति कुछ सीखे या न सीखे,
पर गम होते हुए भी #मुस्कुराना सीख जाता है.

बिना खुद के सफल हुए,
हमारा प्यार कभी सफल नहीं हो सकता.

बिना #संघर्ष के
विकास नहीं हो सकता है.

#4 Thoughts Struggle Motivational Quotes in Hindi

मुश्किल घड़ी
मजबूत इरादों को जन्म देती है.

दुनिया की हर चिज़ ठोकर खाने से टूट जाती है,
एक सफलता ही है जो ठोकर खाकर ही मिलती है.

सफलता के लिए अपना रास्ता खुद बनाएं और उस रास्ते पर
तब तक संघर्ष करें जब तक आप मंज़िल को न पालें.

बस हिम्मत रखो जीवन की शुरुआत,
कही से भी की जा सकती है.

जिंदगी में अगर आगे बढ़ना है तो हमें संघर्ष करना होगा,
हर कदम पर सीखने का जज़्बा रखना होगा.

अगर आप बुरी स्तिथि में भी अपने आप को सकरात्मक रखते हो तो,
आप पहले से ही विजयी है.

जीवन में इतना तो #संघर्ष कर ही लेना चाहिए
कि अपने बच्चे का #आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए
दूसरों का #उदाहरण न देना पड़े.

आप मुसीबत की लहरों को नहीं रोक सकते
पर आप तैरना ज़रूर सीख सकते है.

जब तक आप अपने लक्ष्य का निर्धारण नहीं करेंगे तब तक आप,
अंतरिक्ष में किसी कण की तरह बेदिशा घूमते रहेंगे.

दुःख की वजह से लोग संघर्ष नहीं करते और
संघर्ष न करने वजह से उन्हें कभी ख़ुशी नहीं मिल पाती.

Read More – Life Reality Motivational Quotes in Hindi

कष्ट आपके बुरे कर्मों की वजह से नहीं
आपके आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए आते है.

सपने को पाने के लिए,
समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है.

हद से ज्यादा संगर्ष और अनगिनत असफलता के
बाद ही विजय मिलती है.

जीवन के सफर में जो #संघर्ष करते आगे बढ़ता जाता है,
वही इंसान आगे चलकर मुकद्दर का सिकन्दर कहलाता है.

जिससे कोई उम्मीद नहीं होती अक्सर,
वही लोग कमाल करते है.

माना मुश्किलों के साथ चलना थोड़ा भारी रहेगा पर
सफर मेरा हमेशा जारी रहेगा.

दुनिया की कोई परेशानी,
आपके साहस से बड़ी नहीं है.

थक कर बैठ गया हूँ, अभी हारा नही हूँ मैं,
मुझ पर तरस मत खाओ, कोई #बेचारा नही हूँ मैं.

किस्मत मौका देती है,
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है.

मुश्किलें इंसान को मजबूर नहीं बल्कि,
उसके इरादों को मजबूत बना देती है.

ठोकर खा कर गिरना फिर खुद को खुद ही संभालना
फिर दोबारा से चलना यही संघर्ष है यही जीवन का सत्य है.

सफलता भाग्य पर नहीं आपके
कर्म पर आधारित होती हैं.

जो व्यक्ति अपने कार्य को लेकर तत्पर रहते हैं उन्हें,
मुश्किलें हल करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होती.

खुद की जिंदगी में इतना काबिल बनो कि अगर आप की बारात निकले तो
आपको किसी और की कार किराए पर ना लेनी पड़े.

इस पूरे संसार में सिर्फ एक ही इंसान है,
जो आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने में मदद कर सकता है,
और वह इंसान आप खुद हैं.

जीवन में हमेशा बिना किसी डर के मुस्कुराते रहो अगर,
आपसे कोई जलता है तो उसे जलाते रहो.

Read More – Student Self Motivational Quotes in Hindi

हमेशा खुद पर यकीन करना सीख लो क्योंकि
हमें सहारा देने वाले हमारे कितने भी अपने हो,
एक दिन वो हमारा साथ छोड़ देते हैं.

अगर स्ट्रगल नहीं होगा,
तो सफलता के कोई मायने नहीं रहेंगे.

इतने कामयाब जो जरूर बनो की जो आज मजाक उड़ा रहे है वो,
कल शर्मिंदा हो जाये.

इंतज़ार मत करिए,
सही समय कभी नहीं आएगा.

यदि आप असफलता से डरते है तो,
आप सफल होने के लायक नहीं है.

जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना,
जहाँ struggle नहीं होता, वह success भी नहीं होती

कभी मत सोचना तुम जीत नहीं सकते,
जिस दिन सोच लिया, उसी दिन हर जाओगे

जिस काम में काम करने की हद पार ना हो,
फिर वो काम किसी काम का नहीं

Luck का तो पता नहीं लेकिन
अवसर जरूर मिलते है मेहनत करने वालो को.

Read More – Hindi Motivational Status

Read More – Reality Motivational Quotes on Life in Hindi

Hindi is the national language of India and is spoken by about 422 million people in India. It is also one of the 22 official languages of India and Sri Lanka. Hindi is an Indo-Aryan language, and its written standard is based on the Devanagari script.

Hindi quotes are a great way to motivate oneself and others. They can help you stay motivated in tough times or inspire you to do something new. Hindi quotes are often used as motivational quotes or status updates on social media platforms like Facebook, Twitter, WhatsApp, Instagram, etc.

We are positively sure that this collection of quotes will motivate you. Share the blog with your friends and family to spread happiness.

Share.

Simran Bhavsar, author of /, captivates readers with relatable and thought-provoking status updates. With a passion for storytelling, she strikes a balance between eloquence and simplicity, resonating with a diverse audience. Simran's authentic narratives explore human experiences and emotions, inspiring and guiding aspiring writers. Her contributions empower readers to embrace their own stories, finding solace, wisdom, and inspiration within her words.

Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version