Suvichar in Hindi with Images: Good thoughts can fuel our minds by providing good information. Positive thoughts can also help to refresh the mind. We have compiled some Hindi thoughts in this post. These thoughts can be read by you, and you can also share them with your friends via social media to make their day more positive. Let’s begin with Hindi Thoughts.

Are you also a student looking for Good Suvichar in Hindi for students? Your hard work is over because I’ve worked hard and have more than 50 ideas. You will also find their photos here. It will be visible on the side. You can also read our Motivational Quotes in Hindi or Students Motivational Hindi Quotes. You can also share this Suvichar in Hindi as Your Hindi Status for Whatsapp or New Hindi Shayari.

Here we provide you with a list of 500+ best Suvichar in Hindi articles with images for you to start learning from today. We hope that these articles will help you improve your skills and learn more about this important communication tool.

Looking for the best collection of Suvichar in Hindi with Images for 2023? You’ve come to the right place. Our TOP 500+ carefully curated selection of the most inspiring and thought-provoking Hindi quotes is perfect for sharing as your Hindi Love Status or as your DP of Radha Krishna Serial. Our Suvichar in Hindi with Images covers a wide range of topics, including love, life, relationships, success, and more, making it easy to find the perfect quote to match your mood and express your thoughts.

With our stunning Hindi Suvichar Images, you can add a visual element to your status updates and make a statement that resonates with your followers. So why wait? Explore our collection of Suvichar in Hindi with Images today and start sharing your wisdom with the world.

Suvichar in Hindi with Images

Suvichar in Hindi with Images

जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नहीं
करते तब तक हमें वो काम नामुमकिन ही लगता है.

ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा खुश वही रहता है
जो कम साधनो में भी खुश रहता है.

अगर मार्गदर्शन सहीं हो तो,
दीपक का प्रकाश भी
सूरज का काम कर जाता है.

शरीर को अच्छी सेहत में रखना हमारा कर्तव्य है नहीं
तो हम अपना मन मजबूत और स्पष्ट नहीं रख पाएंगे.

महल उनके ही बनते हैं जो नीव
रखना जानते हैं और
अपने आप पर भरोसा करते हैं.

कुछ आरम्भ करने के लिए आपको
महान होना आवश्यक नहीं,
लेकिन महान होने के लिए आपको कुछ
आरम्भ करना अत्यंत आवश्यक है !!

रौशनी तक पहुँचने के लिए
आपको अँधेरे से गुज़ारना ही पड़ता है.

अगर खुद आप में सच्चाई और अच्छाई नहीं है
तो कितना भी ढून्ढ लो कहीं नहीं मिलेगी.

खुशियां हमेशा आपके जीवन में रहती हैं
आपको केवल इन्हें खोजना है, यही चुनौती है.

प्यार और मौत में एक चीज समान है,
दोनों ना ही उम्र देखती हैं और न ही समय.

इतना तो मकड़ी भी अपने जाल में खुद नहीं उलझती
जितना आदमी अपने ख्यालों में उलझ जाता है.

ऐसे तो ज़िन्दगी में बहुत से मिल जाते हैं आपको अपना कहने वाले
रिश्ता उन्हीं से रखिए जिनसे अपनेपन का एहसास हो.

समय रहते खुद को बदल लेना चाहिए
जब समय हमें बदलता है तो तकलीफ बहुत होती है.

Motivational Suvichar in Hindi

ये राहें ही ले जाएंगी मंजिल तक तू हौसला तो
रख कभी सुना है अंधेरे ने सवेरा नही होने दिया.

अक्सर आप उस पल की कीमत नहीं समझते
जब तक वो एक याद नहीं बन जाता.

जिंदगी में कभी अगर मौका मिले तो,
प्रयास सारथी बनने का करना,
स्वार्थी का नहीं.

जिंदगी भर खुश रहने के लिए आपको
रिश्तों को बेहतर बनाने की जरुरत है.

नीयत साफ़ हो तो भगवान
किसी न किसी रूप में मदद जरूर करता है.

सुन्दर विचार

जो सब्र के साथ इंतजार करना जानते हैं,
उनके पास हर चीज,
किसी न किसी तरीके से पहुँच जाती है।

आप कभी भी सर्व गुण संपन्न नहीं हो सकते
ऐसा बनने की कोशिश भी आपके दुखों का कारण बनती है.

आप में कितनी भी प्रतिभा क्यों न हो
प्रयास और अभ्यास के बिना सब व्यर्थ है.

आपके लक्ष्य और महत्वकांक्षाओं का कोई मतलब नहीं
जब तक आप प्रयास ही नहीं करते.

परिस्थिति कुछ भी हो डट कर खड़े रहना चाहिए,
सही समय आने पर खट्टी कैरी भी
बदलकर मीठा आम बन जाती है.

जीवन ऐसे जियो की, अगर कोई हँसे,
तो आपकी वजह से हँसे, आप पर नही,
और अगर कोई रोऐ तो आपके लिऐ रोऐ,
आपकी वजह से नही.

Beautiful Hindi Thoughts

जीवन में सुखी रहने के लिए,
दो शक्तियों का होना जरूरी है,
पहले सहन शक्ति
और दूसरी समझ शक्ति।

कोई फायदा नहीं होता ज़िन्दगी पर लगाम लगाने का
ये नहीं मुड़ेगी, आपके मोड़ने से.

Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi

परिस्थितियाँ जितनी ज्यादा आपको तोड़ती हैं,
उससे कहीं ज्यादा आपको मजबूत बना देती हैं.

राहों में कदम बढाते चलो,
ख्वाबों के चिराग जलाते चलो,
मिलेेंगे तुम्हें भी तुम्हारी मंजिल एक दिन,
ये आश दिल में जगा के चलो !!

आपके विचारों से ज्यादा
आपकी भावनाएं महत्व रखती हैं.

जो समय अब चल रहा है वही मायने रखता है
अतीत के बारे में सोचकर और भविष्य की चिंता में इसे बर्बाद मत करो.

प्रेरणादायक सुविचार

समय रहते जो जीवन साथी की
कदर नहीं करता,
बाद में जीवन में फिर से
कभी वो समय नहीं मिलता.

सब कुछ मिल ही जाएगा तो इच्छा किसकी करोगे
दिल में तमन्नाओं का होना भी जरूरी है.

उनके बारे में सोचकर समय क्या बर्बाद करना
जिन्हें आप बदल ही नहीं सकते.

सपना एक देखो,
मुश्किल हजार आएगी,
लेकिन वह मंजर बड़ा खूबसूरत होगा,
जब कामयाबी शोर मचाएगी।

जब गलत पासवर्ड से
एक छोटा सा मोबाइल नहीं खुलता,
तो गलत कर्मों से
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे.

साथ निभाने का हुनर सीखना है तो उस ताले से सीखो
टूट तो जाता है लेकिन चाबी नहीं बदलता.

Motivational Thoughts in Hindi

हर किसी को खुश करने की कोशिश बंद करो,
और अपने अधिकारों, सिद्धांतों और आत्मसम्मान की कदर करो.

आपकी जिंदगी कैसे गुजर रही है किसी को कोई परवाह नहीं
आपकी ज़िन्दगी आप खुद लिखते हो.

Positive Suvichar in Hindi

गुस्से में कभी गलत मत बोलो, मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस नही आती.

दोस्ती अगर दिल से होती है
तो उम्र भर तक निभाई जाती है.

हारना है तो हिम्मत से हारो
लेकिन हिम्मत कभी मत हारो.

किसी को समय देना
उसे पैसे देने से ज्यादा कीमती है.

जैसे हमारे विचार होते हैं
हमारी ज़िन्दगी भी वैसी ही होती है.

बुराई तो हर कोई कर लेता है
किसी की तारीफ़ हो तो उसके लिए हिम्मत चाहिए.

दरिया बनकर किसी को डुबाना बहुत आसान है ,बात तो
जब बनेगी जब आप जरिया बनकर किसी को बचाये.

हिंदी सुविचार

जब तक आप अपनी जुबान पर नियंत्रण नहीं रखते
तब तक आप भविष्य पर नियत्रण नहीं रख पाएंगे.

अगर दूसरों के मुकाबले आपको देर
से सफलता मिल रही है तो उदास मत
होइए, क्योंकि छोटे घर जल्दी बनते
हैं और महल बनने में समय लगता है.

धन दौलत और शोहरत
आपको कभी खुशहाल नहीं बना सकते.

जितना आप अपनी ज़िन्दगी से प्यार करोगे
ज़िन्दगी भी वापिस आपको उतना ही प्यार करेगी.

जिंदगी उनके लिए कभी आसान नहीं होती
जो केवल सपने देखते हैं.

Life Suvichar in Hindi

रिश्तों की सिलाई अगर भावनाओं से हुई है
तो टूटना मुश्किल है
और अगर स्वार्थ से हुई है, तो टिकना मुश्किल है.

एक अच्छा उपदेशक
चीटी से बढ़कर और कोई और नही है.
चीटी खामोश रहते हुए काम करती है.

आपके अंतिम समय में
आपकी उपलब्धियां और सफलताएं मायने नहीं रखती.

आजकल खुशियां भी कांच जैसी हो गई हैं
भगवान जाने कितनों को चुभती हैं.

बेस्ट हिंदी सुविचार

श्रेष्ठता का आधार, कोई ऊँचे
आसन पर बैठना नही होता,
श्रेष्ठता का आधार हमारी,
ऊँची सोच पर निर्भर करता है.

आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते
अगर आप ऐसा करने की कोशिश भी करते हो
तो खुद को खो देते हो.

सब कहते हैं की ज़िन्दगी एक बार मिलती है
लेकिन जिंदगी नहीं बल्कि मौत एक बार मिलती है
ज़िन्दगी तो हर पल मिलती है.

कल से सीखे आज के लिए,
कल के लिए उम्मीद करें,
क्योंकि आज है जो वही सच है,
कल जो होगा वह उम्मीद होगी।

Aaj ka Suvichar in Hindi

अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो और
सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो.

जिम्मेदार बनें और ऐसे कार्य करें
जिनसे सकारात्मकता और प्रेम बढ़े.

जीतने से पहले जीत
और हार से पहले हार,
कभी नहीं माननी चाहिए.

वो इंसान लाजवाब होते है…जो सदा हँसते है,
अपने दुःख छुपाकर औरों के दिल में बसते है.

बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं हैं,
जीवन की सच्चाई को समझना,
दूसरों को जिस तराज़ू पर तौलते हो,
कभी ख़ुद ही उस पर बैठ के देख लीजिये.

Good Hindi Thoughts

जरूरी नहीं कि हर वृक्ष फल ही दे
वृक्षों की छाया भी सुकून देती हैं.

लक्ष्य सही होना चाहिए,
क्योंकि काम तो दिमक भी दिन रात करते हैं,
पर वह निर्माण नहीं,
विनाश करती है।

ये तीन चीजें जिंदगी में कभी लौट कर नहीं आने वाली
बीता हुआ वक़्त, बोले गए शब्द और टूटा भरोसा.

पतझड़ के बिना तो शाखाओं पर पत्ते भी नहीं उगते
बिना संघर्ष किए तुम्हें कामयाबी कैसे मिल सकती है.

हम में से कोई भी अमर नहीं है,
इसे स्वीकार करें और अपने जीवन को सही मायने दें.

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
उसी तरह कठिनाई और संघर्ष सहे बिना,
अच्छे दिन नहीं आते।

Hindi Suvichar for Students

इंसान का अमूल्य धन उसका व्यवहार है,
इस धन से बड़कर
दुनिया में कोई और धन नहीं है.

बिना अभ्यास के विद्या कठिन है,
या बिना अभ्यास के विद्या विष के समान है.

असफलता यह बताती है कि
सफलता की कोशिश पुरे मन से नहीं की गयी.

असफलता आपको महान कार्यों के
लिये तैयार करने की प्रकृति की योजना है.

मानसिक शक्ति का सबसे बड़ा स्त्रोत है,
दूसरों के साथ सकारात्मक तरीकों से
विचारों का आदान-प्रदान करना.

भाग्य बदल जाता है,
जब इरादे मजबूत हो,
वरना जीवन बीत जाता है,
किस्मत को दोष देने में।

उठो, जागो और श्रेष्ठ जनों को
प्राप्त कर स्वयं को बुद्धिमान बनाओ।

क्षण क्षण का उपयोग करके विद्या और
कण कण का उपयोग करके धन को इकठ्ठा करना चहिये.

जैसे मोरों में शिखा और नागो में
मणि का स्थान सबसे ऊपर है,
वैसे ही सभी वेदांग और शास्त्रों में
गणित का स्थान सबसे ऊपर है।

गलती करने का मतलब है कि आप
तेजी से सीखरहें हैं,
बहुत सी तथा बड़ी गलतियां किये बिना
कोई बड़ा आदमी नहीं बनता।

अगर नशा करना ही है तो,
मेहनत की करो,
यकीन मानो बीमारी भी
success वाली ही आएगी।

Suvichar Good Morning Quotes in Hindi

खुशियों को पाने का जुनून ही
आपको खुशियों से दूर करता है.

बैठना है तो थक कर बैठो, हार कर नहीं
हो सकता है एक बाजी हारे हो, लेकिन ज़िन्दगी नहीं.

सोच का ही फ़र्क होता है, वरना समस्याएं आपको
कमजोर नही बल्कि मज़बूत बनाने आती हैं.

अपने वो नही होते…जो तस्वीर में साथ खडे़ हो.
अपने तो वो हैं…जो तकलीफ में साथ खडे़ हो.

जरूरी नहीं कि आप हमेशा वक़्त के साथ चलो
सच के साथ चलोगे तो वक़्त आपके साथ चलेगा.

प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ भगवान पर निर्भर करता है,
और प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ आप पर निर्भर करता है.

ये जरूरी नही की, हर समय
जुबान पर भगवान का ही नाम आये.
वो पल भी भक्ति का होता है.
जब इंसान – इंसान के काम आये.

हमारा जीवन भी फूलों की तरह ही है
इसमें कांटे तो हैं लेकिन खूबसूरत भी बहुत है.

जरूरी नहीं जिसका स्वभाव सरल हो वो कमजोर ही हो
संस्कार भी मायने रखते हैं.

जो चुप हैं उन्हें बेजुबान मत समझो
चुप रहना संस्कारों की तहजीब भी होती है.

गुरुर मत करो जो आज आपके पास है,
वह कल दूर भी हो सकता है
और जिसको आप पत्थर समझते हैं,
वह कोहिनूर में हो सकता है।

FAQ’s

[sp_easyaccordion id=”3344″]

Conclusion

We have compiled a list of the most inspiring thoughts for you, friends. You will feel inspired and happy, which will make your day more enjoyable.

The number of people who are negative is on the rise in today’s world. We have provided Motivational Suvichar Hindi (inspirational thoughts), to help you reduce the negative effects of all these forces.

We hope you enjoyed the Hindi thoughts and Hindi thoughts above and that you had a good day. If you liked them, please share them with your loved ones and friends. You can also leave suggestions in the comments section. Thank you for taking the time to read this post. Have a great day.

Thank you for reading this article on TOP 500 Suvichar in Hindi with Images 2023. Here we provide you a list of the best 500 Suvichar in Hindi with Images 2023 to help you improve your vocabulary. These images are free to use and are under a Creative Commons license, so make sure to credit the photographer if you use them.

Share.

Simran Bhavsar, author of /, captivates readers with relatable and thought-provoking status updates. With a passion for storytelling, she strikes a balance between eloquence and simplicity, resonating with a diverse audience. Simran's authentic narratives explore human experiences and emotions, inspiring and guiding aspiring writers. Her contributions empower readers to embrace their own stories, finding solace, wisdom, and inspiration within her words.

Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version