Motivational Shayari in Hindi: Motivation is an integral part of life that keeps us going during difficult times. And what better way to get motivated than through Motivational Shayari? Hindi, with its wealth of literature and poetry, boasts several great Motivational Shayari who have written Motivational Shayari that can inspire and motivate us.

Motivational Shayari can be used in many ways, such as to energize students before exams, motivate employees at work or just lift our spirits when we’re feeling low. They may even be shared on social media platforms like WhatsApp Status and Instagram Caption in an effort to spread positivity and motivation.

In today’s hectic world, where stress and anxiety are commonplace, having a positive outlook toward life is essential. Motivational Shayari can assist us in reaching this aim; they motivate us to keep going even when things get difficult, showing that success is achievable through hard work and determination.

Motivational Shayari in Hindi

Motivational Shayari in Hindi

बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर व्यक्त बदलना सीखो,
मजबूरीयों को मत कोसो,
हर हाल मे चलना सीखो.

चलता रहूंगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा,
या तो मंजिल मिल जाएगी,
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा.

देर लगेगी मगर सब सही होगा,
हमें जो चाहिए वही होगा,
बस दिन बुरे हैं पूरी जिंदगी नहीं.

जो फकीरी मिजाज रखते हैं
वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं.

राह संघर्ष की जो चलता है
वहीं संसार को बदलता है
जिसने रातों में जंग जीती है
सूर्य बनकर वही निकलता है.

थोड़ा धीरज रख ,
थोड़ा ज़ोर लगाता रह।
किस्मत के जंग लगे दरवाज़े को
खुलने में वक़्त लगता है.

आँखों मे पानी रखो,होंठों मे चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबे जारी रखो,
राह के पत्थर से बदके,कुछ नहीं है मंजिले,
रास्ते आवाज देते हैं सफर जारी रखो.

डर गम दर्द क्यों नहीं है तेरे अंदर,
खुद के बनाए पिंजरे से
निकाल कर देख तू भी एक सिकंदर.

रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूं,
ए मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूं,
मंजिल मिले ना मिले यह तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है.

यूं जमीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है,
पंखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.

आज रास्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी
हौसलों से भरी यह कोशिश
एक दिन जरूर रंग लाएगी.

New Latest Motivational Shayari 2023

अपनी जिंदगी से कभी नाराज मत होना,
क्या पता आप जैसी जिंदगी
किसी और की जिंदगी का सपना हो.

हौसला कम न होगा तेरा तूफ़ानों के सामने,
मेहनत को इबादत मे बदल कर देख,
खुद व खुद हाल होंगी जिंदगी की मुश्किलें,
बस खामोशी को सवालों मे बदल कर तो देख.

तुझे अगर यकीन नही तो आजमा के देख ले,
एक बार तू ज़रा मुस्कुरा के देख ले,
वो मिलेगा तुझको जो तूने कभी सोचा ना था,
एक बार मेरी तरफ अपने कदम बढ़ा के देख ले.

भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे,
क्योंकि आज नहीं तो और कभी,
करेंगे लोग गौर कभी,
लगे रहो बस रुकना मत,
आएगा तुम्हारा भी दौर कभी.

क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा,
बढ़ते रहे बस मंजिलों की ओर,
हमें कुछ मिले या ना मिले,
तजुर्बा तो नया होगा.

मिल जाए सफलता तो
दुश्मन अपने हो जाते हैं
ये तो सिर्फ शुरुआत है
अभी तो और भी मंजिल बाकी है.

बक्श देता है खुदा उनको ,
जिनकी किस्मत खराब होती है।
वो हरगिज़ नहीं बक्शे जाएंगे
जिनकी नीयत खराब होती है.

पतझड़ हुए बिना
पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते ,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नहीं आते.

सीढ़ियां उन्हे मुबारक हो जिन्हे सिर्फ
छत तक जाना है मेरी मंजिल तो
आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है.

ज़िन्दगी बस एक हसीन ख़्वाब है,
दिल में जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये.

Read More – Motivational Quotes in Hindi

Success Motivational Shayari

परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन,
यह फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं.

जो सिरफिरे होते है इतिहास वही लिखते है,
के जो सिरफिरे होते है इतिहास वही लिखते है,
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे मे पढ़ते हैं.

मैदान मे हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता.

कुछ पाने के लिए इंतज़ार करना होगा ,
हार मिले या जीत बस लक्ष्य के लिए मरना होगा।
वक़्त कब बीत जाएगा कोशिश करते -करते ,
मंज़िलो की राहों से लगातार लड़ना होगा.

सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगी
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा
जब कामयाबी शोर मचाएगी.

हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये.

बदल जाओ वक्त के साथ
वरना वक्त को बदलना सीखो
कोई भी हालत हो
अपनी मंजिल को मत भूलो.

अगर कोई व्यक्ति आपसे जलता है
तो ये उसकी बुरी आदत नही
बल्कि आपकी काबिलियत है
जो उसे ये काम करने पर मजबूर करती है.

दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलौनों को हवा मे उछला नहीं जाता,
मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तकदीर पर ताला नहीं जाता.

बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है.

Self Motivational Motivational Shayari

सपने वह नहीं है जो हम नींद में देखते हैं,
सपने वह है जो हमारी नींद उड़ा दे.

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पांव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता,
जो जलेगा उसी दिए में तो उजाला होगा.

अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हो,
जो आपकी ज़िंदगी बदलेगा
तो आईने में देख लो.

जिनको कहना है कहने दो
अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है,
और व्यक्त सभी का आता है.

मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के करम अच्छे होते है,
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता.

खोटा सिक्का जो समझते थे मुझे,
आज मैं उनका ध्यान तोड़ आया हूँ,
जिंदगी की राहों में सफ़र लम्बा था मेरा,
इसलिए क़दमों के निशान छोड़ आया हूँ.

सिक्का दोनों का होता है,
Heads का भी और Tale का भी,
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलट कर उपर आता है.

रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है,
जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है,
ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है,
लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है.

आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की,
मुझे भी जिद है, वही आशियां बसाने की
हिम्मत और हौंसले बुलंद है,
खड़ा हूँ अभी गिरा नही हूँ,
अभी जंग बाकी है, और मै हारा भी नही हूँ.

वक़्त की अहमियत जिसने जान ली ,
और मंज़िल पाने की ठान ली।
खुद-ब-खुद सफर आसान हो जाएगा ,
जब मुश्किल राहों पे चलना आ जाएगा.

Life Motivational Shayari

खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो,
किसी दूसरे की बुराई के लिए समय ही ना मिले.

ज़िन्दगी में मुश्किलें आती है,
और इंसान ज़िंदा रहने से घबराता है,
ना जाने कैसे हज़ारो काटो के बीच
रह कर, एक फूल मुस्कुराता है.

जिंदगी उसी को आजमाती है,
जो हर मोड़ पर चलना जानता है,
कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है,
पर जिंदगी उसी की है जो कुछ खो कर,
भी मुस्कुराना जानता है.

अच्छे के साथ अच्छा बने,बुरे के साथ बुरा नहीं ,
क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है,
पर कीचड़ से कीचड़ साफ नहीं हो सकता.

निगाहों में मंजिल थी,
गिरे और गिरकर संभलते रहे,
हवाओं ने बहुत कोशिश की,
मगर चिराग आँधियों में जलते रहे.

कितना भी दलदल हो जीवन में ,
पैर बिलकुल जमाये ही रखना
चाहे हाथ खाली हो जीवन में
फिर भी देने के लिए उठाये रखना.

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,
खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती,
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो,
क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती.

गम के अंधेरों में ,
खुद को बेक़रार ना कर
सुबह ज़रूर आएगी
सुबह का इंतज़ार कर.

हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये.

सफर में मुश्किलें आऐ,
तो हिम्मत और बढ़ती है…
कोई अगर रास्ता रोके,
तो जुर्रत और बढ़ती है…
अगर बिकने पे आ जाओ,
तो घट जाते है दाम अक्सर…
ना बिकने का इरादा हो तो,
कीमत और बढ़ती है.

Motivational Shayari in English

Jeevan Mein Fal Pane Ke Liye,
Sharam Karni Padti Hai,
Ishwar Sirf Lakeeren Deta Hai,
Rang Khud Hi Bharna Padta Hai.

Raah E Zindagi Me Aise Mod Bhi Aate Hai,
Seedhe Rakhe Kadam Bhi Dagmaga Jaate Hai,
Behake Kadamo Ko Jo Sambhal Paate Hai,
Wo Mukamal Insaan Kehlate Hai.

Baithe-Baithe Zindgi Barbaad Na Kijiye,
Zindagi Milti Hai Kuch Kar Dikhane Ke Liye,
Roke Agar Aasman Hamare Raste Ko,
To Taiyaar Ho Jao Aasman Jhukane Ke Liye.

Waqt Se Lad Kar Jo Apna Naseeb Badal De,
Insaan Wahi Jo Apni Taqdeer Badal De,
Kal Kya Hoga Kabhi Naa Socho,
Kya Pata Kal Waqt Khud Apni Lakeer Badal De.

Tu Apne Gamo Ki Yun Numaish Na Kar,
Jo Teri Kismat Mein Nahi Hai Use Pane Ki Khawish Na Kar,
Jo Tera Hai Wo Tere Dar Par Chal Kar Khud Ayega,
Tu Iss Baare Me Hi Soch Kar Apni Zindagi Barbaad Mat Kar.

Door Rehkar Bhi Humse Wasta Rakhna,
Mulakat Na Sahi Par Baato Ka Silsila Rakhna,
Chu Lo Asmaa Ko Tum Ye Meri Tamanna Hai,
Par Hum Tak Wapas Aane Ka Rashta Rakhna.

Jo Ho Gaya Use Socha Nahi Karte,
Jo Mil Gaya Use Khoya Nahi Karte,
Hasil Unhe Hoti Hai Manjil, Jo
Waqt, Halat Or Kismat Pe Roya Nahi Karte.

Motivational Gulzar Shayari

घर से निकले हैं पढ़ने को,
जीवन के पथ पर बढ़ने को,
कदम है अगला आज बढ़ाया
एक रोज शिखर पर चढ़ने को.

सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुजर जाता है.

आंखों में मंजिलें थी,
गिरे और संभलते रहे,
आंधियों में क्या दम था,
चिराग हवा में भी जलते रहे.

चमक रहा है सितारा आज ज़माने में मेरे नाम का,
मिल गया है नतीजा मुझे मेरे काम का,
किसी चीज की जरूरत न रही मुझे,
जबसे नशा चढ़ गया है मुझे सफलता के जाम का.

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा कि तलाश करो.

होके मायूस
ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे ,
धूप बरसी है यहाँ
तो बारिश भी यही पे होगी.

टुटी कलम और,
औरो से जलन,
खुद का भाग्य लिखने
नहीं देती.

अब तो बस सपनो में
मोहब्बत का दौर जारी हैं
उनके लिए तो हमने
हमेशा जीती हुई जंग हारी हैं
मेरी माँ कहती हैं
मत उलझो इनसब में
तुम सबसे बड़े हो
तुम पर बहुत ज़िम्मेदारी हैं.

Love Motivational Shayari

अजब बेमक़सद है सिलसिला-ए-मोहब्बत भी,
यह लम्हा हमसे अब गुज़ारा नही जाता,
नही दूर तक जीत के आसार कही भी मगर,
ना जाने क्यू हमसे हारा नही जाता.

दर्द को उलझाए रखो,
औरों से छुपाये रखो,
चाहे कितने भी मिले गम,
मुस्कान चेहरे पे बनाये रखो.

ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो.

साथ नहीं रहने से रिश्ते नहीं टूटा करते,
वक्त की धुंध से लम्हे नहीं टूटा करते,
लोग कहते है मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है सपने नहीं टुटा करते.

मुक्कदर लिखने वाले मुझ पर एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्त की ज़िंदगी में एक और मुस्कान लिख दे,
अब एक भी दर्द न उनकी ज़िंदगी मे लिखना,
चाहे तो उनके मुक्कदर में मेरी जान लिख दे.

Motivational Rahat Indori Shayari

खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है.

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए.

असफलताए इंसान को तोड़ देती है,
जीवन की राहों को नया मोड़ देती है,
जो करते हैं, जी-जान से प्रयास पूरा,
असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है.

अगर सोचते रोहोगे तो डर जाओगे
करके देखो मेरे दोस्त
तुम जरूर कर जाओगे.

ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है.

हर ज़ुबा पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पर तेरी दुनिया को सलाम होगा,
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
तू देखना समय तेरा भी गुलाम होगा.

किसी की तमन्ना थी तो किसी की उम्मीदें जुड़ी थीं,
मेरी सफलता के लिए मेरी मेहनत बहुत कड़ी थी,
पहुँच कर मुकाम पर जो मुड़ कर देखा मैंने तो पाया कि,
मुझसे आगे निकलने को दुनिया तमाम खड़ी थी.

Attitude Motivational Shayari

सोच को तुम अपनी ले आओ शिखर तक,
उसके आगे सारे सितारे भी झुक जाए,
ना बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज,
चलो इस शान से कि तूफ़ान भी झुक जाए.

खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं.

जमीर जिंदा रख,कबीर जिंदा रख,
सुल्तान भी बन जाए तो दिल मे फकीर जिंदा रख,
हौसले के तरकश मे कोशिश का वो तीर जिंदा रख,
हार जा चाहे जिंदगी मे सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रख.

मत पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो चलने का इरादा किया है
कभी ना हारूंगा हिम्मत उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं
अपने आप से वादा किया है.

चार दिन की दुनिया है फिर हिसाब होगा,
आज गरीबी में जी ले मेरे दोस्त,
कल बादशाहों में अपना नाम होगा.

सूरज, सितारे, चाँद मेरे साथ में रहें
जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहें
शाखों से टूट जाए वो पत्ते नहीं हैं हम
आंधी से कोई कह दे की औकात में रहें.

उलझी हुई हर बात को सुलझाने की ज़िद्द है,
जो नही है तकदीर मे उसे पाने की ज़िद्द है,
इस दरिया मे तूफान बहुत हैं,
इस के साहिल पे हमारी घर बनाने की ज़िद्द है.

साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन,
तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है,
कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन,
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है.

Motivational Shayari for Students

रहमत खुदा की तेरी चौखट पर बरसती नजर आए,
हर लम्हा तेरी तकदीर संवर थी नजर आए,
बिन मांगे तुझे मिले तू जो चाहे,
कर कुछ ऐसा काम की दुआ खुद,
तेरे हाथों को तरसती नजर आए.

अपनों पर भी उतना ही विश्वास रखो,
जितना दवाइयों पर रखते हैं,
बेशक थोड़े कडवे होंगे पर आपके फायदे के लिए होंगे.

विद्यार्थी के लिए कोई भी
लक्ष्य बड़ा नही होता,
हारता वही है जो
दिल से लड़ा नही होता,.

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं.

“ख्वाहिशों” से नही गिरते हैं, “फूल” झोली में,
कर्म की साख़ को हिलाना होगा,
कुछ नही होगा कोसने से किस्मत को,
अपने हिस्से का दीया ख़ुद ही जलाना होगा.

डर मुझे भी लगा फासला देखकर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर।
खुद-ब-खुद मेरे नज़दीक आती गयी ,
मेरी मंज़िल मेरा हौसला देखकर.

मेहनत का फल
और समस्या का हल,
बेशक देर से मिले
मगर मिलता ज़रूर है.

“Succesa” के इंतज़ार करने
वाले तुम्हे बहुत मिल जाएगा
पर “Success” के लिए
मेहनत करने वाले बहुत कम.

Motivational Shayari in Hindi Text

ग़म ना कर ज़िन्दगी बहुत बड़ी है,
यह महफ़िल तेरे लिए ही सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तकदीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है.

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती हैं,जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है,
अपने रास्ते खुद चुनें क्योंकि आपको खुद से बेहतर कोई नहीं जानता.

लहरों को साहिल की दरकार नहीं होती,
हौसला बुलंद हो तो कोई दीवार नहीं होती,
जलते हुए चिराग ने आँधियों से ये कहा,
उजाला देने वालों की कभी हार नहीं होती.

कुछ कर गुजरने के लिए,मौसम नहीं मन चाहिए,
साधन सभी जुट जाएंगे,बस संकल्प का धन चाहिए,
भरोसा खुदा पर है तो जो लिखा है तकदीर मे वही पाओगे,
भरोसा अगर खुद पर है तो खुदा वही लिखेगा जो आप चाहोगे.

लक्ष्य ना ओझल होने पाये,
कदम मिला के चल,
सफलता तेरे कदम छुएगी,
आज नहीं तो कल.

जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते,
ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंज़िल अपनी दोस्तों,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते.

ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ है,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
ना हारूँगा हौंसला उम्र-भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है.

तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते.

 

Are you in search of some Hindi Motivational Shayari? Look no further. Various websites and social media pages offer a vast selection of Motivational Shayari with beautiful images that can be shared with friends and family. Furthermore, books and ebooks dedicated to Motivational Shayari written by famous Shayar such as Mirza Ghalib, Allama Iqbal, and Kabir are available online.

Motivational Shayari can be an uplifting force to lift our spirits and motivate us during challenging times. With their beautiful language and inspirational messages, these Motivational Shayari help us conquer our fears and reach success in life. So the next time you’re feeling down or demotivated, read some Motivational Shayari for some inspiration to keep moving forward.

Share.

Simran Bhavsar, author of /, captivates readers with relatable and thought-provoking status updates. With a passion for storytelling, she strikes a balance between eloquence and simplicity, resonating with a diverse audience. Simran's authentic narratives explore human experiences and emotions, inspiring and guiding aspiring writers. Her contributions empower readers to embrace their own stories, finding solace, wisdom, and inspiration within her words.

Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version