Romantic Shayari in Hindi with Images: Romantic Shayari is an essential part of expressing love and emotions to someone special. They’re one of the most beautiful gestures to show your affection and appreciation for someone dear. Hindi Shayari is stunningly beautiful, eloquently conveying the deepest emotions such as longing, joy, heartbreak, and more with stunning simplicity.

This blog has compiled an array of the finest 340+ romantic Shayari in Hindi with images. These captivating words capture the depths of love, longing, and emotion perfectly – making them ideal for sharing on special occasions or simply to show someone how much you care. These charming sayings offer you the perfect outlet to express your affectionate feelings. We do have a Best Collection of Hindi Shayari.

Romantic Shayari

Romantic Shayari

शिकवा करने गए थे, और
इबादत सी हो गयी।
तुझे भूलने की जिद्द थी,
मगर तेरी आदत सी हो गयी.

हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए,
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए.

हर अल्फाज़ में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पानी को भी प्यार लिखा जाता है,
मेरे जज्बात से वक़िफ़ है मेरी कलाम भी,
प्यार लिखो तो तेरा नाम लिखा जाता है.

क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद.

मैं जब सो जाऊं इन आंखों पे अपने होंठ रख देना
यक़ीन आ जाएगा पलकों तले भी दिल धड़कता है.

लाखो दीवाने तुम पे मरते हैं
तुम क्या जानो तुम्हारे खातिर कितना तरसते हैं
मगर वो क्या करेंगे हम जैसी मोहब्बत
हम प्यार करते है तो बेशुमार करते हैं.

हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर,
सुना है कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता है.

उसे बारिश पसंद है मुझे बरिश में वो,
उसे हंसना पसंद है मुझे हंसते हुए वो,
उसे बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए वो,
उसे सब कुछ पसंद है और मुझे बस वो.

आपकी धड़कन से है रिश्ता हमारा,
आपकी सांसो से है नाता हमारा,
भूल के भी कभी भूल ना जाना,
आपकी यादों के सहारे है जीना हमारा.

जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है.

चुपके से दिल किसी का चुराने में है मज़ा,
आँखों से दिल का हाल सुनाने में है मज़ा..
जितना मज़ा नहीं है नुमाइश में इश्क़ की,
उससे ज़्यादा इश्क़ छुपाने में है मज़ा.

एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर.

कुछ सोच तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है,
कब तक मैं छुपाएं अपने दिल की बात,
उस की हर अदा पे हमें प्यार आता है.

हसरत हैं सिर्फ तुम्हे पाने की,
और कोई ख्वाइश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझसे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या ज़रुरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की.

Love Romantic Shayari

मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने.

नज़रे मिला कर हमसे इज़हार तो कर लो
आपके दीवाने हैं ज़रा सा प्यार तो करलो
ज़माने से बराबरी अब मत करना हमारी
हम बेबफा नहीं हैं जरा एतबार तो करलो.

तुम चाहो तो मुजे
अपने सीने से लगा सकते हो,
अपनी जिंदगी बना सकते हो,
तपते धूप से बचा सकते हो,
मुझे अपने वजूद में छुपा सकते हो.

क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर,
जाने क्या हस्र होगा जब वो खुलकर मुस्कुरायेंगे.

तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता है,
यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे,
तो कैसे पता चले के.. प्यार क्या होता है.

मेरी यादों की सुबह से निखर आये हो अब तुम,
मेरे एहसास की गर्मी से संवर आये हो अब तुम,
जो चाहो भुलाना तुम तब भी होगा न ये मुमकिन
इश्क की हद से आगे जो गुजर आये हो अब तुम.

तेरे चेहरे ने कुछ ऐसा गजब धाया है,
की तेरे हुस्न से आज चाँद भी शरमाया है,
मांग लेते तुझे आज उस खुदा से,
पर वो भी आज तेरा गुलाम नजर आया है.

तनहाई ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी,
वही से शुरू होती है जिंदगी हमारी,
नहीं सोचा था हम चाहेंगे तुम्हें इस कदर,
पर अब तो बन गए हो तुम किसमत हमारी.

Husband Romantic Shayari

खामोश रहकर कभी प्यार जताया नहीं जाता
अगर प्यार किसी से हो जाये तो छुपाया नहीं जाता
आशिक़ तो पढ़ लेते है नज़रो की भाषा
इस प्यार को जुबां से बताया नहीं जाता.

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख़्वाबों में आ कर यु तड़पाया न करो.

आ जाओ किसी रोज तुम्हारी रूह मे उतर जाऊँ,
साथ रहूँ मैं तुम्हारे ना किसी और को नज़र आऊँ,
चाहकर भी मुझे छू ना सके कोई इस तरह,
तुम कहो तो यूँ तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊँ.

ना समेट सकोगे कयामत तक जिसे तुम,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मोहब्बत करते हैं.

तुम खास नहीं,
मेरी खासियत हो.

इरादा तो हरगिज न था, तुमसे मोहब्बत का,
सच कहे तो तुम्हे देखते ही मोहब्बत हो गयी.

कुछ लोग ज़िन्दगी होते हैं,
कुछ लोग ज़िन्दगी में होते हैं
कुछ लोगों से ज़िन्दगी होती है
पर कुछ “लोग होते हैं” तो “जिंदगी” होती है.

है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमे चूम लो.

आंखों को एक चांद दिखा दिया आपने
हमें जिन्दगी दी किसी और ने
पर प्यार इतना देकर जीना सिखा दिया आपने.

जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता.

आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल मे बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है.

Read More:-

खतरनाक Attitude Shayari
Instagram Love Shayari
Yaad Shayari in Hindi
Latest 2023 Shayari

Romantic Shayari in Hindi

जी चाहे की दुनिया की हर एक ‪‎फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊँ तुझे मैं पास बिठा कर!
दूर कहीं जहां कोई न हो हमारे अलावा,
टूट कर प्यार करूँ मैं तुम्हें सीने से लगा कर.

कभी कमल तो कभी ताजा गुलाब लगती हैं,
तुम्हारी आंखे भी हमें शबाब लगती हैं,
झूम के चलते हैं पाई हो ना हो,
क्यू की तेरी गलियो की हवा भी शराब लगती है.

इस तरह दिल में समाओगे मालूम ना था,
दिल को इतना तडपाओगे मालूम ना था!
सोचा था दूर हो और याद नही आओगे,
मगर इस कदर याद आओगे मालूम ना था.

क्यू बार बार ताकते हो शीशे को,
नज़र लगाओगे क्या मेरी इकलौती मुहब्बत को.

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों क होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज बी हमारी हो.

वो जो हमारे लिए ख़ास होते हैं,
जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं,
चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें,
पर दूर रहकर भी वो दिल के पास होते हैं.

आँखों में रहने वाले को याद नहीं करते,
दिल में रहने वाले की बात नहीं करते,
हमारी तो रूह में बस गए हो आप,
तबी तो मिलने की फरियाद नहीं करते.

तेरे प्यार में दो पल की जिन्दगी बहुत है,
एक पल की हसी और एक पल की खुशी बहुत है,
ये मुझे जाने या ना जाने,
तेरी आंखें मुझे पहचाने बस यजी बहुत है.

Kiss Romantic Shayari

तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है.

अपनी जिन्दगी का अलग उसूल है,
प्यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है,
हँस के चल दूँ काँच के टुकडो पर,
अगर तू कह दे ये मेरे बिछाये हुए फूल है.

कुछ ऐसा अंदाज था उनकी हर अदा में,
के तस्वीर भी देखूँ उनकी तो खुशी तैर जाती है चेहरे पे.

रात गुम सुम है मगर खामोश नही,
कैसे कह दूँ आज फिर होश नही,
ऐसे डूबा हूँ तेरी आँखों की गहराई में,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नही.

तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद.

सच है…
ख्वाहिशों की कोई हद नहीं होती,
मेरी ही ख्वाहिशों को देखो,
तुम…तुम और बस तुम.

Romantic Shayari Love

एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,
दूसरे ही पल खुश्बू की तरह उड़ जाते हो तुम,
जानते हो तनहाई से डर लगता है हमें,
फिर भी तन्हा छोड़ जाते हो तुम.

मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही.

तूने खुशियों से हमें मिला दिया
मेरे दिल में प्यार का फूल खिला दिया
सब पाने की हसरत तो नहीं थी
पर तुमने सबकुछ दिला दिया.

शिकवा करने गए थे, और
इबादत सी हो गयी।
तुझे भूलने की जिद्द थी,
मगर तेरी आदत सी हो गयी.

आँखें तो प्यार मे दिलकी…ज़ुबान होती है,
सच्ची चाहत तो सदा…बेज़ुबान होती है,
प्यार में दर्द भी मिले…तो क्या घबराना,
सुना है दर्द से चाहत…और जवान होती है.

दूर होकर मेरी मुश्किल मत बढ़ाओ
इतना प्यार काफी है जान लेने के लिए
तुम मेरी दीवानगी और मत बढ़ाओ.

चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं,
मोहब्बत का सौदा सरे आम करते है,
तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो,
हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं.

बात कोई भी हो
तुम्हारा जिक्र करता हूं
अब मैं, मुझसे ज्यादा
तुम्हारी फिक्र करता हूं.

Romantic Shayari for GF

अब जानेमन तू तो नहीं,
शिकवा -ए-गम किससे कहें
या चुप हें या रो पड़ें,
किस्सा-ए-गम किससे कहें.

मोहब्बत की शमा जलाकर तो देखो,
जरा दिल की दुनिया सजा कर तो देखो,
हो जाएगी तुम्हे भी मोहब्बत एक दिन,
जरा हमसे नजरें मिला कर तो देखो.

नज़रों में मेरी
तेरी यादों का पहरा है
इन यादों से दूर जाऊं कैसे
तुमसे प्यार जो इतना गहरा है.

ए खुदा उन्हे हमेशा खुश रखना जिन्हे,
हम तुमसे भी पहले याद किया करते है.

महकती बहारो में तुम्हें फूलो की तरह देखा है,
बरस्ते सावन में तुम्हें बुंदो की तरह देखा है,
साजा रखे हैं जो ख्वाब अपनी जिंदगी की रहो में,
उन रहो में तुम्हें अपनी दुल्हन की तरह देखा है.

सांसों की जरूरत से ज्यादा,
मोहब्बत है तुमसे हद से ज्यादा.

अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.

इजाजत हो सनम की,
तो इतनी सी शरारत कर लूं,
आज मैं तुमसे थोड़ी सी मोहब्बत कर लूँ.

Read More:-

Friendship Shayari 2 Line
Life Status Shayari
Love Shayari Images Download
Success Motivational Shayari

 

रोमांटिक शायरी हिंदी में

एक चेहरा है जो आंखों में बसा रहता है
इक तसव्वुर है जो तन्हा नहीं होने देता.

तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लूँ
ज़िंदगी तेरी चाहत में सवार लूँ
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इसतरह मेरी
सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ.

खुद से ज्यादा तेरी
खुशी की फ़िक्र करता हूं
मैं तुम्हे हद से ज्यादा,
सबसे ज्यादा प्यार करता हूं.

खुश्बुओं का तो सिर्फ़…एहसास होता है,
दिल तो दिल के…पास होता है,
हर बात को ज़ुबान से…कहना मुमकिन नही,
सचे प्यार की पहचान तो…बस विश्वास होता है.

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा.

तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू,
अपने दोस्त को क्या उपहार दू,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवता,
जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दू.

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.

जैसे भंवरे, फूल को करते हैं
जैसे जमीं, धूल को करते हैं
बस ऐसा ही कुछ प्यार
हम तुमसे करते हैं.

Couple रोमांटिक शायरी

तेरे नाम की हम,
दिन रात आहें भरते हैं,
कैसे कहें कि तुझको,
कितना प्यार करते हैं.

सनम इस जनम में
तू ही तो है एक फूल हमारे चमन में
देखते हैं जब जब तुझको
खलबली मच जाती है पूरे बदन में.

तेरे सीने से लगकर, तेरी आरजू बन जाऊँ,
तेरी साँसो से मिलकर, तेरी खुशबु बन जाऊँ,
फासले ना रहें कोई हम दोनो के दरमिआँ,
मैं, मैं ना रहुँ, बस तु ही तु बन जाऊँ.

हम वो नही जो तुम्हें गम में छोड़ देंगे,
हम वो नही जो तुझसे नाता तोड़ देंगे,
हम वो है जो तुम्हारी साँसे रुके तो,
अपनी साँसे छोड़ देंगे.

कसम से बहुत सताते हो तुम,
अक्सर बिना आवाज, बिना दस्तक दिए,
दबे पांव मेरे ख्यालों में चले आते हो तुम.

दुनिया में तेरे इश्क़ का चर्चा ना करेंगे,
मर जायेंगे लेकिन तुझे रुस्वा ना करेंगे,
गुस्ताख़ निगाहों से अगर तुमको गिला है,
हम दूर से भी अब तुम्हें देखा ना करेंगे.

हम हर एक पल हस कर जिया करते हैं,
आपसे दिल की बात किया करते है,
आप बहुत खास हो हमारे लिए,
तभी हर वक्त आपको याद किया करते हैं.

तेरा इंतजार मुझे हर पल रेहता है,
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रेहता है,
तुझ बिन धड़कने रुक सी जाती है,
की तू मेरे दिल में मेरी धड़कन बनके रेहता है.

एक बार उसने कहा था,
मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना,
बस फिर क्या था,
तबसे मोहब्बत की नजर से हमने खुद को भी नहीं देखा.

खुदा का शुक्र है कि उसने ख्वाब बना दिये वर्ना,
तुझसे मिलने कि तमन्ना कभी पूरी नहीं होती.

शायरी लव रोमांटिक हिंदी फोटो

दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है
बातें करने का अंदाज हुआ करता है
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है.

कश्ती के मुसाफिर ने समन्दर नहीं देखा
आँखों को देखा पर दिल मे उतर कर नहीं देखा
पत्थर समझते है मेरे चाहने वाले मुझे
हम तो मोम है किसी ने छूकर नहीं देखा.

लिखना था कि
खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम,
मगर कमबख्त…
आंसू हैं कि कलम से
पहले ही चल दिए.

वो न आए उनकी याद वफ़ा कर गई,
उनसे मिलने की चाह सुकून तबाह कर गई,
आहट दरवाज़े की हुई तो उठकर देखा,
मज़ाक हमसे हवा कर गई.

तेरे चाहत के नशे में
हम बहक रहे हैं
आज कल अपनी ही
दुनिया में चहक रहे हैं.

Romantic Shayari in English

Aankhon Me Rehne Wale Qo Yaad Nahi Karte,
Dil Me Rehne Wale Qi Baat Nahi Karte,
Hamari To Ruuh Me Bas Gaye Ho Aap,
Tabhi To Milne Qi Fariyad Nahi Qarte!

Tumhari Is Ada Qa Kya Jawab Doon,
Apne Dost Ko Qeya Uphar Du,
Koi Achcha Sa Phool Hota To Mali Se Mangvata,
Jo Khud Gulab Hai Usko Qeya Gulab Du.

Zara Nazaro Se Dekh Liya Hota,
Agar Tamanna Thi Darane Qi..
Hum Yun Hi Behosh Ho Jaate The,
Kya Zarurat Thi Muskurane Qi.

Yuhi Kisiki Yad Me Rona Fizul He
Itne Anmol Aasu Khona Fizul He
Rona To Unke Liye Jo Hum Pe Nisar He
Unke Liye Kya Rona Jinke Ashiq Hazar He.

Aapki Muskurahat Ne Hame Behosh Qar Diya,
Aapki Muskurahat Ne Hame Behosh Qar Diya,
Hum Hosh Me Aane Hi Waale The,
Qi Aapne Fir Se Muskura Diya.

Dil Ki Kitab Me Tumara Naam Sajayenge,
Apne Har Lamhe Me Tum Ko Basayenge,
Agar Tum Se Ek Pal Ke Liye Bhi Dur Huye,
To Har Baar Aankhe Band Kar Ke Milne Aayenge.

Is Ada Se Gar Qatal Karoge,
Be-Maut Hi Mer Jayenge Parwane,
Shama Roshan To Ho Ek Bar,
Dekhein Kitna Dum Hai Teri Roshani Mein.

Dukh Me Khushi Ki Wajah Banti H Mohabat,
Dard Me Yado Ki Wajah Banti H Mohabat,
Jab Kuch B Acha Nai Lagta Duniya Me,
Tab Jine Ki Wajah Banti H Mohabat.

Kisi Ke Paigam Ko Zara Pyar Se Padha Kijiye
Kisi Ki Chahat Ka Ehsas Kiya Kijiye
Koi Dil Se Yaad Karta Hai Aapko
Kam Se Kam Hichkiyan To Liya Kijiye.

Mere Khwabon Me Wo Teer Chalakar Chali Gayi,
Main Soya Tha Wo Jagakar Chali Gayi,
Maine Pucha Chaand Nikalta Hai Kaise,
To Chehre Se Zulfen Hata Kar Chali Gayi.

Is Aapke Pyar Ke Suroor Mein Main Kuch Aisa Kar Jaaunga,
Ban Kar Khushbu Hawa Mein Fail Jaaunga,
Gar Bhulna Chahoge Mujhe To Bhul Na Paoge,
Saans Loge To Mein Aapke Dil Mein Utar Jaaung.

Iltija Hai Bas Tujhe Paane Ki,
Aur Koi Hasrat Nahi Hai Tere Deewane Ki,
Shikva Mujhe Tujhse Nahi Khuda Se Hai,
Kya Zururat Thi Tujhe Itna Khubsoorat Banane Ki.

Read More:-

 

Attitude Insta Captions
Shayari DP for Whatsapp
Hindi Instagram Captions
Cool Short Captions
Radha Krishna DP Images
Positivity Self Love Deep Happiness Quotes

 

Shayari is divided into categories such as love, longing, heartbreak, and more. Each shayari is meticulously written to capture the emotions behind each sentiment. With images, you can effectively convey the emotion behind your shayari.

We hope this blog post has provided you with the perfect shayari for your special someone. Whether it’s to commemorate an occasion, show them how much you care, or simply show them that you care, these Shayari will convey your sentiments perfectly. Share one of these beautiful Shayari today and let them know just how much you cherish them.

Share.

Simran Bhavsar, author of /, captivates readers with relatable and thought-provoking status updates. With a passion for storytelling, she strikes a balance between eloquence and simplicity, resonating with a diverse audience. Simran's authentic narratives explore human experiences and emotions, inspiring and guiding aspiring writers. Her contributions empower readers to embrace their own stories, finding solace, wisdom, and inspiration within her words.

Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version